नई दिल्ली: आप अपने घरों में रोजाना पैक्ड फूड और कॉस्मेटिक सामान इस्तेमाल करते हैं? तो अब इससे बचने की जरूरत है। इन ब्रैंडेड आइटम का मार्केट में एक्सपायर्ड माल सप्लाई होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग गोदामों में छापा मारकर एक्सपायर्ड माल के 194 कार्टन बरामद किए हैं। साथ ही गोदाम मालिक अश्वनी कोहली (58) को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर सप्लायर्स का पता लगाया जा रहा है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावरिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की साइबर सेल मोती बाग और शास्त्री नगर में नैशनल और इंटरनैशनल ब्रैंड के एक्सपायर्ड फूड और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट की डेट बदलकर मार्केट में सप्लाई किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर रेड के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने दोनों जगह गोदामों में रेड मारी। जहां एक लेजर प्रिंटिंग मशीन चालू हालत में पाई गई। इसका इस्तेमाल एक्सपायर्ड हो चुके प्रॉडक्ट पर एक्सपायर्ड डेट बदलने के लिए किया जा रहा था। अलग-अलग आइटम के कुल 194 कार्टन बरामद किए गए हैं। साथ ही गोदाम मालिक कोहली को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने किया यह खुलासा
पूछताछ के दौरान, आरोपी अश्वनी कोहली ने खुलासा किया कि 2021 में उसकी मुलाकात कवल आनंद से हुई थी। जो एक्सपायर्ड फूड आइटम की तारीख दोबारा प्रिंट कर उन्हें बेचता था। इससे वह अच्छा मुनाफा कमा रहा था। कोहली कर्ज में डूबा हुआ था, इसलिए आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने भी वही अवैध कारोबार शुरू कर दिया। कोहली ने मोती बाग, सराय रोहिल्ला में एक गोदाम में एक प्रिंटिंग मशीन स्थापित की और निर्मित तारीख को प्रिंट करना शुरू कर दिया और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने लगा। आरोपी भिवंडी और पुणे के स्क्रैप डीलरों से एक्सपायर्ड उत्पाद लाते थे।
इन आइटम का मिला एक्सपायर्ड सामान
गोदामों से हॉर्लिक्स, बॉर्नविटा, कॉम्प्लान, ग्लूकॉन-डी, डाबर हनी, नॉर सूप, टाटा टी गोल्ड जैसे ब्रैंडेड फूड आइटम थे। जबकि कॉस्मेटिक में फॉग बॉडी स्प्रे, निविया क्रीम, निविया बॉडी स्प्रे, लिप बाम, बीयर शैम्पू, पार्क एवेन्यू, एप्पल साइडर शैम्पू, पार्क एवेन्यू परफ्यूम, डाबर अनमोल नारियल तेल, केएस स्पार्क बॉडी स्प्रे, पार्क एवेन्यू हेयर जेल, स्पिंग कूल टॉक, गोदरेज बाथ सोप, निविया रोल ऑन आदि भी बरामद हुए। ये सामान करीब 40 लाख रुपयों के हैं।