हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वकश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ‘ 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ’
Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के भीतर एक बार फिर अनुच्छेद 370 बहाल होने की उम्मीद जताई है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Kamal Kumar Mishra | Updated at : 19 Sep 2024 11:16 AM (IST)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ.
Source : @InsightGL
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान नजर गड़ाए बैठा है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए एक बार फिर बहाल होगा. जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं.’
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर कांग्रेस इस बार साइलेंट है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र नहीं किया है. लेकिन बीते दिन राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की बात कही है.
कश्मीर के चुनाव में अनुच्छेद 370 बना चुनावी मुद्दा
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने प्रोग्राम के दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने अनुच्छेद 370 और 35ए तय किया था. अब ये दोनों पार्टियां इलेक्शन में कह रही हैं कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वे 370 और 35ए को फिर से बहाल करेंगे.’ क्या आपको लगता है कि ये संभव है? इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ‘ये संभव है जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों की महत्वपूर्ण मौजूदगी है. उम्मीद है कि ये पावर में भी आ जाएं, उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है.’
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान क्या चाहता है?
हामिद मीर के अगले प्रश्न के जवाब में पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और नेशनल कॉनफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर एक ही पेज पर हैं. ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से मांग रही है कि कश्मीर का स्टेटस दोबारा से रीस्टोर किया जाए.
370 के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला कांग्रेस से अलग
फिलहाल, जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं भी 370 और 35ए की बहाली की मांग नहीं है. कांग्रेस इस समय सिर्फ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी 370 और 35ए की बहाली के लिए जोर-शोर से आवाज उठा रही है. इस मसले को लेकर बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ेंः Bangladesh Army: मुहम्मद यूनुस से नहीं संभल रहा बांग्लादेश, सेना को मिली मजिस्ट्रेट की शक्ति, भयंकर होंगे हालात
Published at : 19 Sep 2024 11:16 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ‘ 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ’
नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे का NDA पर हमला, प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से की ये मांग
लकी अली के इन 5 गानों को सुन ताजा हो जाएंगी 90’s की यादें, सभी रहे सुपरहिट
अश्विन ने ‘बेस्ट’ कवर ड्राइव और पुल शॉट के लिए इन खिलाड़ियों को चुना, कोहली-रोहित गायब!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार