होमफोटो गैलरीएग्रीकल्चरकल से दिल्ली और एनसीआर में 60 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, इन जगहों पर लगाए जाएंगे स्टॉल
एनसीसीएफ कल से दिल्ली और एनसीआर में टमाटर 60 रुपये किलो बेचेगा. जगह-जगह स्टॉल लगाए जाएंगे इस फैसले से टमाटर की खुदरा कीमत कम होगी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Jul 2024 09:58 PM (IST)
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए 29 जुलाई 2024 से एनसीसीएफ टमाटर 60 रुपये किलो के भाव पर बेचेगा. यह योजना कृषि भवन, कैलाश कॉलोनी, साउथ एक्सटेंशन सहित कई इलाकों में लागू होगी.
एनसीसीएफ के अनुसार इस फैसले के बाद इन इलाकों में टमाटर कम रेट पर मिलेगा, जिससे लोगों को कम दामों में टमाटर मिलेगा. इस फैसले को लागू करने के मकसद टमाटर की खुदरा कीमत को कम करना है.
29 जुलाई 2024 से नई दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमतों से बेचे जाएंगे. इन इलाकों में कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौजखास हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और नोएडा सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम शामिल हैं.
एनसीसीएफ टमाटर की मेगा सेल कल से शुरू करेगा. यह सेल दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों तक भी विस्तारित होगी. NCCF का कहना है कि यह पहल खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और बाजार को स्थिर करने के लिए है.
टमाटर की कीमतों में पिछले सप्ताह तेज से वृद्धि हुई है. 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम था.
देश के कई इलाकों में बारिश की वजह से खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा तक पहुंच गया.
Published at : 28 Jul 2024 09:58 PM (IST)
एग्रीकल्चर फोटो गैलरी
एग्रीकल्चर वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चुनावी रण में उतरने से पहले प्रशांत किशोर बना रहे हैं ‘सुपर टीम’, जन सुराज से जुड़े तीन दिग्गज
‘निचली अदालतों के जज नहीं उठाना चाहते कोई जोखिम’, CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात?
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीता भारत के लिए पहला मेडल, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में सियासी हलचल के बीच सपा का मास्टर स्ट्रोक, अखिलेश यादव ने दे दिया ब्राह्मण संदेश
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार