मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कल, 12 जून को बुरहानपुर दौरा प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। मंगलवार को महापौर माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर भव्या मित्तल ने यूनेस्को की विश्व हेरिटेज सूची में शामिल कुंडी भंडारे का निरीक्षण किया।
.
सीएम के बुरहानपुर दौरे को लेकर महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, प्रभारी निगम आयुक्त शैलेष गुप्ता द्वारा लालबाग स्थित ऐतिहासिक धरोहर और यूनेस्को की विश्व हेरिटेज सूची में शामिल कुंडी भंडारे का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल और लिफ्ट से नीचे उतरने, हेली पेड का निरीक्षण किया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में 5 जून से शुरू होकर यह गंगा दशमी 16 जून तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 12 जून को बुरहानपुर दौरा प्रस्तावित है। इसलिए अफसरों ने सभा स्थल की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। सभा स्थल पर डोम व मंच निर्माण का कार्य चल रहा है।