शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में ’जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित ’जल संस्कार-2024’ के लिए नगर के उद्योगपतियों, होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों व शासकीय व निजी ठेकेदारों, इंजीनियरों की अलग अलग बैठक ह
.
बैठक में विधायक चिटनिस के आग्रह पर उद्योगपतियों ने अपने-अपने उद्योगों की छत का बरसाती जल भूमि में सामने बचाने की पहल को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि लगभग 60 प्रतिशत उद्योगों में रूफ रैन हार्वेस्टिंग की जा रही है। लेकिन शासकीय स्तर से तकनीकी जानकारियां मिलने पर उद्योग परिसर में शत-प्रतिशत जल रोकने और अपने कारखानों की भूमि में जल गढ़ाने की पहल में सहयोगी बनेंगे। इसी प्रकार होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों व शासकीय व निजी ठेकेदारों ने अपने कार्य स्थलों पर जल संस्कार-2024 के तहत रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की दर्शनीय और प्रेरक बनाकर अपने जल स्त्रोतों की रिचार्जिंग के लिए योगदान देने की बात कही।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने उद्योगपतियों, ठेकेदारों और होटल व्यवसायियों से उनके व्यवसाय स्थलों पर रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की जानकारी ली। जिनके कार्य स्थलों पर भू-जलस्तर वृद्धि के लिए कोई उपाय नहीं किए गए है उन्हें इस बारिश के दौरान अपने-अपने घरों और व्यवसायिक स्थलों की छत का पानी भूमि में उतारने के लिए प्रेरित करते हुए नगर निगम और जिला पंचायत से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, उद्योपति रवि पोद्दार, डॉ.राजेश बजाज, सुरेश लखोटिया, बलराज नावानी, सैयद फरीद, धनेन्द्र पुरोहित, मैहूल जैन, पंकज पलोड, प्रमोद जैन, इंजीनियर प्रवीण चौकसे, नितिन बर्डिया, निलेश कापडि़या, राज जैन सहित अन्य उद्योगपति, होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों व शासकीय व निजी ठेकेदार उपस्थित रहे।