करवा चौथ के पर्व पर सुहागिन अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, और सजती सवरती हैं। लेकिन आज के समय में सजने सवरने का ट्रेंड बदल गया। अब ब्यूटी टिप्स के साथ मेकअप किया जाता है। मार्केट में अलग – अलग कॉस्मेटिक कंपनी के प्रोडक्ट है, जो महिलाओं के
.
देर रात मेंहदी लगवाने की रही भीड़
शहर की यंग ब्यूटीशियन मुस्कान बत्रा से दैनिक भास्कर की टीम ने बात की, उन्होंने बताया कि तमाम कंपनियों के प्रोडक्ट मार्केट में हैं। जिन्हें लोग पसंद करते हैं। हालांकि इन प्रोडेक्ट की क़ीमत थोड़ी ज्यादा हैं। लेकिन मेकअप के लिए जो महिलाएं व यंगस्टर आते हैं। वें कम्पनी से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। उनका कहना होता हैं कि पैसे थोड़े ज्यादा लग जाए, बस स्किन को प्रॉब्लम ना हो। इस करवा चौथ पर महिलाओं के ट्रेंड में कुछ बदलाव देखने को मिला हैं। इस बार महिलाएं नेचुरल लुक में रहना पसंद कर रहीं हैं। उनका कहना है कि नेचुरल लुक लोगों को पसंद आता है। वें इस लुक से ही करवा चौथ पर अपने पति को सरप्राइज देना चाहती हैं।
रेस्टोरेंट में करेंगे डिनर और सरप्राइज में दूंगा आईफोन
न्यू कपल से बात की गई, उन्होंने बताया कि उनका पहला करवा चौथ हैं। जिसे वह यादगार मनाना चाहते हैं। वें व्रत खुलने के बाद रेस्टोरेंट में डिनर करेंगे और पल को यादगार मनाएंगे। वहीं सुहागिन को खुश करने के लिए आई फोन – 16 भी ख़रीदें जा रहें हैं। कपल का कहना है कि पहले करवा चौथ कल यादगार मनाना चाहते हैं। मेरठ में ओरा लौंज के मैनेजर सचिन चौधरी का कहना है कि रेस्टोरेंट की और से कपल के लिए कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था की गई है। करवाचौथ के लिए पतियों ने भी लिया ग्रूमिंग सेशन