करंट के झटके ने तोड़े सपने, 2 सगे जवान भाइयों की मौत से टूटा परिवार, एक को बचाने चक्कर में गई दूसरे की भी जान
/
/
/
करंट के झटके ने तोड़े सपने, 2 सगे जवान भाइयों की मौत से टूटा परिवार, एक को बचाने चक्कर में गई दूसरे की भी जान
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया. वहां के जगदीशपुरा रोड पर अपने खेत पर काम कर रहे दो जवान सगे भाइयों की करंट से दर्दनाक मौत हो गई. पहले बड़ा भाई खेत के बॉर्डर पर लगी तारबंदी में फैले करंट की चपेट में आ गया. बड़े भाई को तड़पता देखकर उसका छोटा भाई उसे बचाने दौड़ा. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं पूरे कस्बे में मातम पसर गया. मृतकों के परिवार ने पड़ोसी पर तारबंदी में करंट छोड़ने का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार डग निवासी कैलाश माली अपने खेत पर ही मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है. कैलाश माली के परिवार ने खेत पर सब्जियां लगा रखी है. शनिवार को सुबह उसका बड़ा बेटा सोनू उर्फ सुनील (25) खेत पर सब्जियां तोड़ रहा था. उसी दौरान वह खेत की मेढ़ पर लगी तारबंदी से टच हो गया. उस समय तारबंदी में करंट फैला हुआ था. इससे सुनील करंट की चपेट में आ गया.
अस्पताल में डॉक्टर्स ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया
करंट लगने से वह चीखने चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर पास में ही मौजूद उसका छोटा भाई निर्मल (20) उसे बचाने के लिए दौड़ा. उसने जैसे ही सुनील को हाथ लगाया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग और परिवारजन दौड़कर मौके पर पहुंचे. वे दोनों को तारबंदी से हटाकर तत्काल उनको लेकर डग के सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसी खेत मालिक से विवाद चल रहा है
दो सगे भाइयों की मौत की सूचना के बाद कस्बे में माहौल गमगीन हो गया. अस्तपाल में भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर गंगधार डीएसपी कालूराम वर्मा और एसएचओ डग मौके पर पहुंचे. उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी खेत मालिक से उनका विवाद चल रहा है. उसने तारबंदी में करंट छोड़ दिया था. उसके कारण यह घटना हुई है. फिलहाल डग पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Tags: Big accident, Jhalawar news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 27, 2024, 12:07 IST