होमन्यूज़विश्वकमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
Democratic Presidential Candidate: राष्ट्रपति जो बाइडेन के पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को कमला हैरिस के रूप में नया उम्मीदवार मिल गया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 Aug 2024 12:06 AM (IST)
कमला हैरिस बनीं डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार (फाइल फोटो)
US Elections 2024: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने को चुनाव कराए गए, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पर्याप्त वोट हासिल कर लिए. यह घोषणा डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जेमी हैरिसन ने समर्थकों के साथ एक कॉल के दौरान की. इसे लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं.”
कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा तब की थी, जब मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के लिए दौड़ से हटने की ऐलान किया. अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार आगामी छह अगस्त से उन राज्यों का चार दिवसीय दौरा करेंगी, जहां पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. उनके चुनाव प्रचार अभियान दल ने 1 अगस्त को यह ऐलान किया.
उपराष्ट्रपति पद का कौन होगा उम्मीदवार?
इसी के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार के लिए अटकलों का दौर शुरू हो गया है. नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस के साथ के साथ मैदान में उतरने वाले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को अब तक गुप्त रखा गया है और इसकी घोषणा छह अगस्त से पहले होने की संभावना है.
इन नामों की चल रही चर्चा
अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज उपराष्ट्रपति पद के शीर्ष उम्मीदवारों में शामिल हैं. हैरिस (59) एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया है.
दल के मुताबिक वहां से हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार सात अगस्त को विस्कॉन्सिन में ईओ क्लेयर और मिशिगन में डेट्रायट, आठ अगस्त को उत्तरी कैरोलिना में रिसर्च ट्रायंगल, नौ अगस्त को एरिजोना के फीनिक्स में और 10 अगस्त को नेवादा में लास वेगास की यात्रा करेंगे.
(इनपुट पीटीआई से भी)
Published at : 02 Aug 2024 11:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कमला हैरिस बनी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव सरयू नदी में पलटी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
क्यों ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? जानें वजह
आखिरी ओवर में 2 विकेट, पूरी तरह पलट गया मैच; भारत ने खेला श्रीलंका से टाई
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
गुंजन मिश्रापर्यावरणविद्