हिंदी न्यूज़बिजनेसकभी संभालते थे अमिताभ बच्चन का अकाउंट, आज खुद हैं अरबपति, जाने कौन हैं प्रेमचंद गोधा
कभी संभालते थे अमिताभ बच्चन का अकाउंट, आज खुद हैं अरबपति, जाने कौन हैं प्रेमचंद गोधा
Premchand Godha: दवा बनाने वाली कंपनी इप्का लैबोरेटरीज (Ipca Laboratories) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेमचंद गोधा कभी अमिताभ बच्चन के सीए थे और आज खुद अरबपति हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Arijita Sen | Updated at : 22 Dec 2024 02:07 PM (IST)
अमिताभ बच्चन और प्रेमचंद गोधा
Source : X
Premchand Godha Success Story: किसी जमाने में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे प्रेमचंद गोधा (Premchand Godha) आज भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. राजस्थान के एक किसान परिवार से निकलकर उन्होंने सफलता का वह मुकाम तय किया, जो आज किसी के लिए भी प्रेरणा से कम नहीं है. अपनी दूरदर्शिता और सूझबूझ से उन्होंने दवा कंपनी इप्का लैबोरेटरीज (Ipca Laboratories) को एक नया जीवन दिया और आज उनकी ही बदौलत कंपनी का वैल्यू 21,000 करोड़ से अधिक है.
प्रेमचंद आज भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार
प्रेमचंद गोधा इप्का लैबोरेटरीज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर (14,435 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल करता है. प्रेमचंद गोधा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और CA की डिग्री हासिल की. 1971 में अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अमिताभ बच्चन के CA के तौर पर काम किया.
मुश्किल वक्त में नहीं छोड़ा Ipca का साथ
1975 में वह दौर आया, जब उनकी किस्मत ने एक नया मोड़ लिया. उस दौरान गोधा और बच्चन परिवार ने मिलकर इप्का लैबोरेटरीज में निवेश किया था. उस दौरान कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही थी. आलम ये रहा कि 1999 में बच्चन परिवार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी, लेकिन गोधा ने इसका साथ नहीं छोड़ा. अपनी मेहनत, लगन और नेतृत्व क्षमता के बलबूते वह कंपनी के साथ मजबूती से खड़े रहे और देखते ही देखते कुछ ही सालों में कंपनी का रेवेन्यू 54 लाख से बढ़कर 4,422 करोड़ रुपये हो गया.
आज इतनी है कंपनी की मार्केट वैल्यू
31 अक्टूबर 1975 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं और मार्च 1983 से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. जब से उन्होंने कंपनी का कार्यभार संभाला है, तब से कंपनी मुनाफे में है और आज यह भारत में दवा बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. आज इसकी मार्केट वैल्यू 21,298 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: LIC पॉलिसी मैच्योर होने से पहले किया सरेंडर तो हो सकता है ये नुकसान, जानें इससे जुड़ी हर बात
Published at : 22 Dec 2024 02:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्रिसमस के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने बताया इस हफ्ते कहां और कब होगी बारिश
महाराष्ट्र: बीड में एंबुलेंस से टकराई शरद पवार के काफिले की कार, बाल-बाल बचे एनसीपी-एसपी चीफ
जयपुर CNG टैंकर हादसे को लेकर हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से किया जवाब तलब
राशा का दिखा कूल लुक, अजय देवगन ने भांजे अमन संग दिए पोज, देखें तस्वीरें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अंशु पांडेयCounseling Psychologist