कन्नौज में एक शराबी ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर हंगामा कर दिया। बसों और कारों के सामने खड़ा होकर ड्रामे करने लगा। जीटी रोड ओर शराबी की हरकतें देखकर ट्रैफिक कर्मी उसे समझाने पहुंचे तो वह सड़क पर लेट गया। जिसके बाद ई-रिक्शे पर उसे लादकर पीआरडी जवान घर छो
.
मामला सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र का है। जहां रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बारिश के दौरान एक व्यक्ति शराब के नशे झूमने लगा। जीटी रोड से निकलने वाले वाहनों के सामने खड़े होकर ड्रामे करने लगा। बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने उसको वहां से हटाने का प्रयास किया।
सड़क पर ही लेट गया शराबी
शराब के नशे धुत व्यक्ति सड़क पर ही लेट गया। इसके बाद ट्रैफिक कर्मियों ने ई-रिक्शा बुलाकर उसको बैठाया और पीआरडी जवान उसे पकड़ कर घर तक छोड़ने गए। बताया गया कि नशे में धुत व्यक्ति सरायमीरा के अंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाला है और आए दिन वह नशे में इस तरह की हरकतें करता रहता है।
ठेकों पर पिलाई जाती दारू
सरायमीरा में तिर्वा क्रासिंग से लेकर जिला पंचायत कार्यालय तक 1 किलोमीटर के एरिया में शराब की 4 दुकानें और 1 गोदाम है। ये सभी दुकानें जीटी रोड किनारे हैं। यहां सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों को शराब पीने की अवैध तरीके से सुविधा दी जाती है। शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर युवक भीड़भाड़ वाले एरिया में आए दिन तमाशा करते है। जिस कारण पुलिस कर्मी को दिन भर माथापच्ची करनी पड़ती है।
तहसील और जिला पंचायत कार्यालय के पास जुटती है शराबियों की भीड़
कन्नौज सदर तहसील के पश्चिमी साइड पर शराब का ठेका है। यहां शराब खरीदकर ग्राहकों को पीने की सुविधा दी जाती है। जबकि यहां से महज 400 मीटर की दूरी जिला पंचायत कार्यालय से सटा हुआ शराब ठेका है। यहां भी ग्राहकों को शराब पीने की अवैध तरीके से सुविधा दी जाती है। इसके एवज में पुलिस कर्मियों का हिस्सा शराब ठेकों पर तय रहता है। जिस कारण बिना रोक टोक पियक्कड़ों का उत्पात जारी रहता है।