कन्नौज में तिर्वा क्रासिंग ब्रिज के पास बाइक से टकराकर एक साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा, तभी तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
.
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी इमरान (50) साइकिल से तिर्वा क्रासिंग पर बने ब्रिज से तिर्वा रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह धीरा ताल के सामने पहुंचे, तभी एक बाइक की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गए। तभी वहां बिजली विभाग का सामान लादकर जा रहा ट्रैक्टर तेजी से आ गया।
ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे और सरायमीरा चौकी इंचार्ज अजब सिंह वहां पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर इमरान के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया और फिर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की। एक्सीडेंट करने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई।
रांग साइड चल रहा था साइकिल सवार स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल लेकर इमरान रॉन्ग साइड पर चल रहा था, तभी अचानक से बाइक आ गई और उससे टकराकर वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गए। इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर भी कुछ समझ नहीं पाया। इस कारण एक्सीडेंट हो गया। बताया गया कि ब्रिज पर चढ़ते और उतरते समय ड्राइवर अपने वाहनों की स्पीड तेज कर देते हैं। यही वजह है कि जब अचानक से कोई सामने आ जाता है, तब वह वाहन से नियंत्रण खो देते हैं और फिर एक्सीडेंट हो जाता है। रॉन्ग साइड चलने वालों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही।