हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकट्टरपंथी इल्हान उमर से US में मिले राहुल गांधी! लपेटे में आई कांग्रेस तो पूछा- मोदी सरकार अंडे छील रही है?
कट्टरपंथी इल्हान उमर से US में मिले राहुल गांधी! लपेटे में आई कांग्रेस तो पूछा- मोदी सरकार अंडे छील रही है?
Rahul Gandhi-Ilhan Omar Photo Row: ‘एबीपी न्यूज’ की रोमाना ईसार खान से ‘हुंकार’ नाम के डिबेट शो के दौरान कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार कमजोर और कायर है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Abhishek Gupta | Updated at : 11 Sep 2024 07:07 PM (IST)
राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर अपने कुछ बयानों को लेकर भी बीजेपी के निशाने पर आ गए.
Rahul Gandhi-Ilhan Omar Photo Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका में यूएस सांसद इल्हान उमर के साथ कथित मुलाकात पर बुधवार (11 सितंबर, 2024) को एबीपी न्यूज के डिबेट शो में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार कमजोर है. अगर राहुल गांधी और इल्हान उमर की मुलाकात हुई तब केंद्र सरकार क्या अंडे छील रही है?
सुरेंद्र राजपूत डिबेट में बोले, “मोदी सरकार ने उस महिला को फांसी पर क्यों नहीं टांगा? 2022 में उसे फांसी क्यों नहीं दी गई, तब राहुल गांधी तो नहीं थे न? मैं फिर से कहता हूं कि जब नरेंद्र मोदी को जरूरत होती है तब गुरपतवंत सिंह पन्नू उभर आता है. अगर आपकी सरकार इतनी कायर और निकम्मी है और वह सांसद चुनी जाती है, जिसके बाद आप कुछ नहीं कर पाते हैं तब चूल्लू भर पानी में डूब मरिए.”
देखिए, डिबेट से जुड़ा पूरा VIDEO:
— ABP News (@ABPNews) September 11, 2024
गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी छेड़ा जिक्र
कांग्रेस के प्रवक्ता ने आगे कहा, “देश के दुश्मन से कोई नहीं मिलता. गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे देशद्रोहियों को बीजेपी सरकार संरक्षण देती है. मैं फिर से कहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार कमजोर है और कायर है. चूंकि, इनकी विदेश नीति स्पष्ट नहीं है. वहां के सांसद नेता प्रतिपक्ष से मिल रहे हैं तब भारत की सरकार क्या अंडे छील रही है? नेता प्रतिपक्ष सरकार का है या विदेश का है? वह तो सरकार का अंग हुआ न.”
पत्रकार ने कांग्रेस प्रवक्ता को यूं घेरा
टीवी पत्रकार ने कांग्रेस प्रवक्ता को राहुल गांधी का एजेंडा बताने को लेकर घेरा. आश्चर्य जताते हुए और तंज कसते हुए वह बोलीं, “सर, नेता प्रतिपक्ष कुछ अपने विवेक से चलेगा या नहीं? उसके आस-पास के रणनीतिकार उसे देश विरोधी लोगों से मिलवा देंगे और उन्हें कुछ पता ही नहीं है!”
…तो यहां से शुरू हुआ है पूरा विवाद!
राहुल गांधी चार दिन के लिए अमेरिका गए हैं. वहां से उनका फोटो आया, जिसमें वह विवादित रुख के लिए जानी जाने वाली इल्हान उमर (कट्टरपंथी नेता की छवि है) के साथ दिखे. फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने दोनों की भेंट को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज किया. कांग्रेस के पवन खेड़ा बोले कि बीजेपी सरकार में है. वह यूएस राजदूत को तलब करे. अगर उसे ऐसा कुछ लगता है तो एक्शन ले.
यह भी पढ़ेंः ‘टांग चंद्रबाबू नायडू ने दी तो हाथ नीतीश कुमार से…’, ‘जख्मी’ मोदी सरकार पर J&K से कांग्रेस चीफ का प्रहार!
Published at : 11 Sep 2024 07:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संजौली में बवाल पर विक्रमादित्य सिंह बोले, ‘मैं प्राउड हिंदू हूं, अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी’
राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपाई सिख नेताओं का बवाल! कई हिरासत में, उठाया ये सवाल
मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले किसे किया था फोन? कॉल डिटेल में मिला ये नाम
PM मोदी का अपमान करने वाले मंत्रियों से मालदीव ने लिया इस्तीफा, अचानक कैसे बदल गए भारत विरोधी मुइज्जू?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील