कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र में हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने लखेरा स्थित एक सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर 1 लाख 63 हजार रुपए के आभूषण चोरी किए थे। बुधवार को रंगनाथ थाना प्रभारी एसआई नवीन नामदेव ने बताया कि लखेरा क
.
वहां से वापस आने पर पता चला कि घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से करीब 1 लाख 63 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। चोरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर फॅारेस्टर वार्ड निवासी निखिल उर्फ समीर वंशकार को पकड़ा।
पूछताछ में निखिल वंशकार ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी निखिल की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपी को पकड़ने में रंगनाथ थाना प्रभारी एसआई नवीन नामेदव, एएसआई विनोद चौधरी, बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी, आरक्षक शुभम, आरक्षक अंकित, अमित सिंह की भूमिका रही।