भुज (गुजरात). कच्छ के रण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया और 1971 की जंग को याद किया. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर भी इशारों में कहा कि भारत एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के साथ दीपावली मनाई.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर से कच्छ के कोटेश्वर पहुंचने के बाद सर क्रीक इलाके में लक्की नाला पहुंचे. अधिकारी ने कहा, “उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली मनाई.” अधिकारियों द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, बीएसएफ की वर्दी पहने मोदी को एक गश्ती पोत पर कर्मियों को मिठाई देते हुए देखा जा सकता है.
दीपावली के अवसर पर पीएम मोदी ने देश के वीर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है.”
उन्होंने कहा, “आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा… देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है. दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं.”
पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों से कहा, “आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है. आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है. पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी. आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण निर्यात कर रहा है.”
Tags: BSF, Diwali, Gujarat, Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 16:12 IST