Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home इंडिया कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के दौरान क्यों काम नहीं आया रेलवे का ‘कवच’ सिस्टम, चेयरमैन ने दिया ये जवाब

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के दौरान क्यों काम नहीं आया रेलवे का ‘कवच’ सिस्टम, चेयरमैन ने दिया ये जवाब

by
0 comment

होमन्यूज़इंडियाकंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के दौरान क्यों काम नहीं आया रेलवे का ‘कवच’ सिस्टम, चेयरमैन ने दिया ये जवाब

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के दौरान क्यों काम नहीं आया रेलवे का ‘कवच’ सिस्टम, चेयरमैन ने दिया ये जवाब

Kanchanjunga Express Accident: रेलवे बोर्ड की अध्यना ने दावा किया कि सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कवच’ का क्रियान्वयन मिशन मोड पर किया जा रहा है.

By : भाषा | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 17 Jun 2024 10:44 PM (IST)

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को हुए रेल हादसे पर रेलवे ने सफाई दी है. दरअसल, भारतीय रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गुवाहाटी-दिल्ली मार्ग पर जहां सोमवार को सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी वहां ‘कवच’ या ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली इस्तेमाल में नहीं थी. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस मार्ग के लिए स्वचालित टक्कर रोधी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ ​​की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, “अभी यह वहां नहीं है.

मालगाड़ी के चालक की ओर से संभावित “मानवीय भूल” की ओर इशारा करते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी के निकट टक्कर संभवतः इसलिए हुई क्योंकि मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की और अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. बता दें कि, इस दुर्घटना में मालगाड़ी के इंजन चालक की मौत हो गई.

हादसे में लोको पायलट और गार्ड की हुई मौत- जया वर्मा

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हालांकि, पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कुछ स्थानीय खबरों में मृतकों की संख्या 15 बताई गई जा रही हैं. सिन्हा ने कहा, “पांच यात्रियों की मौत हो गई है. मालगाड़ी के लोको पायलट और कंचनजंघा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मौत हो गई है. इस घटना में करीब 50 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि कंचनजंघा एक्सप्रेस का एक गार्ड कोच और दो पार्सल कोच नष्ट हो गए और इन तीन कोचों के कारण ही यात्री कोच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. सिन्हा ने कहा, “जनरल डिब्बे पर भी असर पड़ा है. हालांकि, हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बचाना था. मगर, अब यह काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारे एरिया अफसर और उनकी टीम न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर स्थित दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है.

यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता- जया वर्मा सिन्हा

अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ट्रेन परिचालन सुरक्षित रहे.” सिन्हा ने कहा कि ‘कवच’ का क्रियान्वयन मिशन मोड पर किया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि यह 1,500 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर पहले से ही क्रियाशील है, जबकि इस साल के अंत तक इसमें 3,000 किलोमीटर और जोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के रेलवे नेटवर्क में कवच परियोजना का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं द्वारा सुरक्षा प्रणाली का उत्पादन बढ़ाया जाना चाहिए.

घायलों को अस्पताल में कराया गया एडमिट

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि घायलों को सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “स्थानीय लोग घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच गए. बता दें कि, राज्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जबकि, एनडीआरएफ, सेना और अन्य दल भी बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से देंगे इस्तीफा, रायबरेली से रहेंगे सांसद

Published at : 17 Jun 2024 10:44 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Kanchanjunga Express Accident: ‘...जब मैं रेल मंत्री थी’, कंजनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर सीएम ममता का केंद्र सरकार पर वार

‘…जब मैं रेल मंत्री थी’, कंजनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर सीएम ममता का केंद्र सरकार पर वार

क्या सच में पसीना ज्यादा होने से आप पतले हो जाएंगे, जानिए क्या कहता है साइंस

क्या सच में पसीना ज्यादा होने से आप पतले हो जाएंगे, जानिए क्या कहता है साइंस

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी व्रत कर रहे हैं, तो इस समय करें जल ग्रहण, जानें नियम

निर्जला एकादशी व्रत कर रहे हैं, तो इस समय करें जल ग्रहण, जानें नियम

OTT पर मौजूद ये कंटेंट 18+ वाला है, भूल से भी फैमिली के सामने न देखें, ईयरफोन के बिना तो कतई नहीं...

ओटीटी पर मौजूद ये कंटेंट 18+ वाला है, भूल से भी फैमिली के सामने न देखें

metaverse

वीडियोज

Loksabha Speaker को लेकर शुरू हुई नई जंग, सहयोगियों को मना पाएंगे Rajnath Singh?Bihar Politics: बिहार में फिर शुरू हुई MY वाली राजनीति..JDU सासंद ने दिया विवादित बयानEVM Hacking Row: Elon Musk के EVM हैक होने की बात पर भारत में क्यों मचा हंगामा ? | Breaking | ABPआखिरी मुकाबले में जीत के बाद भी T20 WC 24 से बाहर Pakistan, इस प्रदर्शन के बाद बनती भी नहीं थी जगह |

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

शशि शेखर, स्वतंत्र पत्रकार

शशि शेखर, स्वतंत्र पत्रकारJournalist

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.