लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
होममनोरंजनबॉलीवुडकंगना रनौत को थप्पड़ मारने से लेकर CISF गार्ड के सस्पेंड होने तक, जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
Kangana Ranaut Slap Row: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया. आइए आपको बताते हैं कि मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 06 Jun 2024 09:43 PM (IST)
कंगना रनौत थप्पड़ मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? ( Image Source :Instagram/KanganaRanaut )
Kangana Ranaut Slap Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही में बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत को एक CISF महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया. कंगना के साथ हुए इस हादसे की खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको मामले से जुड़ी अब तक की सारी डिटेल्स बताते हैं.
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज (6 जून, 2024 को) दिल्ली आ रही थीं. इस दौरान चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें एक CISF महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया. इस गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
एयरपोर्ट से चुपचाप बाहर निकलीं कंगना रनौत
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत को एयरपोर्ट से निकलते देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे मामले को लेकर सवाल किए लेकिन एक्ट्रेस ने खामोशी अपना ली और चुपचाप एयरपोर्ट से निकल गईं.
#WATCH | BJP leader and actor Kangana Ranaut arrives at Delhi airport
A woman constable of CISF allegedly slapped Kangana Ranaut at Chandigarh Airport during a frisking argument. An inquiry committee comprising senior CISF officers has been set up to conduct a further… pic.twitter.com/EmrYPQgheH
— ANI (@ANI) June 6, 2024
आरोपी CISF गार्ड को किया गया सस्पेंड
दिल्ली पहुंचकर कंगना रनौत ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनियर अफसरों से मुलाकात की. इसके बाद CISF महिला गार्ड कुलविंदर कौर को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.
कंगना रनौत ने किया मामले पर रिएक्ट
कंगना रनौत ने दिल्ली पहुंचकर इस मामले पर रिएक्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सारा माजरा बयां किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के साथ जैसे ही निकली तो जो दूसरे केबिन में महिला थी, सुरक्षा कर्मचारी थी CISF की मैं उनके क्रॉस करने का इंतजार कर रही थी और उसने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और गालियां देने लगी.’
‘मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी…’
कंगना ने आगे कहा- ‘जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए.’
इस वजह से CISF गार्ड कंगना रनौत को मारा थप्पड़
वहीं आरोपी CISF महिला गार्ड कुलविंदर कौर ने भी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की वजह बताई है. एक वायरल वीडियो में उसने कहा- ‘कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपए के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं. क्या वो वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थीं.’
CISF woman who slapped Kangana Ranaut #KanganaRanaut pic.twitter.com/fLL9O7CpT9
— Siddharth (@SidKeVichaar) June 6, 2024
क्या बोले कंगना के विरोधी विक्रमादित्य सिंह?
कंगना रनौत के साथ हुए इस मामले पर मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे विक्रमादित्य सिंह ने भी रिएक्ट किया है. जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह ने कहा- ‘ये बहुत दुखद है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर एक महिला के साथ जो अब संसद की सदस्य हैं. CISF कांस्टेबल को किसान आंदोलन को लेकर कुछ शिकायतें थीं, लेकिन इस तरह से हमला करना गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.’
हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कही ये बात
हिमाचल प्रदेश के फॉर्मर सीएम जयराम ठाकुर ने भी कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- ‘जो कुछ हुआ वो गलत है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी का इस तरह से बर्ताव करना सही नहीं है. जांच की जाएगी और मुझे जानकारी मिली है कि सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.’
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Controversies: कभी आजादी को बताया भीख तो कभी तापसी-करण से उलझीं, ये है कंगना रनौत के 5 बड़े विवाद
Published at : 06 Jun 2024 09:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संसद परिसर से क्यों हटाई गई महात्मा गांधी-अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति? लोकसभा सचिवालय ने दिया ये जवाब
हो जाएं सावधान! UP से बंगाल और दिल्ली से महाराष्ट्र तक आसमान से बरसेगी आफत, IMD का बारिश को लेकर बड़ा अपडेट
प्रेम कहानी हो तो ऐसी…, कोच की बेटी से प्यार, फिर चुपके-चुपके मैसेज; अजब है सुनील छेत्री की लव स्टोरी
मंत्री बनेंगे राजीव प्रताप रूडी? बोले, ‘यह उनके लिए जरूरी है जो…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर, स्वतंत्र पत्रकारJournalist