पेरिस: राहुल द्रविड़ को पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की मेंस हॉकी टीम को चीयर करते हुए देखा गया। ये मुकाबला सोमवार को यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम 1 में हुआ था, जहां हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। भारत और अर्जेंटीना के बीच ग्रुप बी का यह 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। द्रविड़ ने इससे पहले नेशनल फुटबॉल लीग में फिलाडेफिया ईगल्स के जेसन केल्से के साथ मुलाकात की। बातचीत के बाद उन्होंने दीवार पर अपने हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रीय हॉकी टीम को एक विशेष संदेश “चक दे इंडिया” भी दिया।
मुकाबले की बात करें तो आखिरी सीटी बजने से एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने रियो ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है । पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3 -2 से हराया था।
तोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पूरे मैच में रंगत में नहीं दिखी। पेनल्टी कॉर्नर बेहद कमजोर रहा और मनप्रीत सिंह तथा हार्दिक सिंह जैसे अनुभवी मिडफील्डर मैच में कहीं दिखे ही नहीं। इसके अलावा अहम मौकों पर फॉरवर्ड पंक्ति ने कई गलतियां की और मौके गंवाए। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारी अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज के गोल के दम पर बढत बना ली और उसके बाद भारतीय टीम बराबरी के गोल के लिए तरसती रही।
भारतीयों ने सर्कल के भीतर कई बार हमले बोले, लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंतियागो तोमास ने जबर्दस्त मुस्तैदी से भारत का हर वार नाकाम कर दिया। हरमनप्रीत ने इस पर गोल करके स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों को निराश लौटने से बचा लिया। अब भारत को मंगलवार को आयरलैंड से खेलना है, जिसके बाद बेल्जियम और आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों से सामना होगा। ऐसे में कोच क्रेग फुल्टोन को कमजोर कड़ियों को कसना होगा।