हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाएस जयशंकर की यात्रा के बीच UN में इंडिया ने पाकिस्तान को जमकर धोया, J&K चुनाव का जिक्र कर मौज भी ले ली
India Attacks Pakistan in UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में जम्मू-कश्मीर के चुनावों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि यह देखकर पाकिस्तान को तकलीफ हुई होगी.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 15 Oct 2024 11:33 PM (IST)
यूएन ने भारत ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भारत बहुलवाद, विविधता और लोकतंत्र का प्रतीक है, जबकि पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, संकीर्णता और अत्याचार की याद दिलाता है. यूएन में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने सोमवार को उपनिवेशवाद समाप्ति पर संयुक्त आम चर्चा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया.
पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान झूठे और आधारहीन आरोप लगाकर यूएन के मंच का दुरुपयोग कर रहा है और उसके पिछले आचरण को देखते हुए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुलवाद, विविधता और लोकतंत्र का प्रतीक है. इसके विपरीत, पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, संकीर्णता और अत्याचार की याद दिलाता है, जहां धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों को नियमित आधार पर निशाना बनाया जाता है और तोड़फोड़ की जाती है.’’
“पहले अपना घर ठीक करे पाकिस्तान”
बहस के दौरान पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत का कड़ा जवाब आया. पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पहले अंदर झांके और पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने के बजाय खुद का घर ठीक करे. दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान आए दिन विभाजनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है. भारत इस बात पर जोर देना चाहेगा कि देश की नींव पाकिस्तान के विपरीत, लोकतांत्रिक मूल्यों के स्थायी स्तंभ पर बनी है.’’
J&K चुनाव देखकर पाकिस्तान को लगा झटका?- पुन्नूस
पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान दागी लोकतांत्रिक रिकॉर्ड को देखते हुए वास्तविक लोकतांत्रिक कवायदों को दिखावा मानता है, जैसा कि उसके बयान से पता चलता है. वह बोले, “पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित किए गए. 2019 में आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हुए. पाकिस्तान को यह देखकर झटका जरूर लगा होगा. उसको ये देखकर तकलीफ हुई होगी कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाए हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लाखों मतदाताओं ने बात रखी है. जनता ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया और संवैधानिक ढांचे व सार्वभौमिक मताधिकार के अनुसार नेतृत्व चुना है. स्पष्ट रूप से पाकिस्तान इन चीजों से अनजान होगा.”
पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों की लिस्ट लंबी
पुन्नूस ने आगे कहा कि सीमा पार आतंकवाद को पड़ोसियों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की निरंतर नीति रही है. पाकिस्तान की ओर से कराए गए हमलों की सूची वास्तव में लंबी है और भारत में उसने संसद, बाजारों और तीर्थ मार्गों सहित कई अन्य जगहों को निशाना बनाया है.
यह भी पढ़ें- पल्लू ओढ़ सास के साथ खेत में बाजरा समेटती दिखीं ये सांसद, हर तरफ हो रही तारीफ; देखें PHOTOS
Published at : 15 Oct 2024 11:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
स्कूल-कॉलेज बंद, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम: इन 4 राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट
दिल्ली में सख्ती से लागू होगा GRAP-1 का नियम, प्रदूषण की रोकथाम के लिए CM आतिशी ने दिए ये आदेश
धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कही थी ऐसी बात
जयशंकर की यात्रा के बीच UN में भारत ने PAK को जमकर धोया, J&K चुनाव का जिक्र कर मौज भी ले ली
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer