एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीपल का वार्षिक अधिवेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इसमें लखनऊ, कानपुर, होशियारपुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़ समेत विभिन्न शहरों से 100 से अधिक सदस्य शामिल हुए।
.
नए पदाधिकारियों का चुनाव
कार्यक्रम में क्लब के नए पदाधिकारियों का चयन हुआ, जिसमें अशोक पुरी एवं मनमीत सिंह को इंटरनेशनल डायरेक्टर चुना गया। संजीव भटनागर को नॉर्थ मल्टीपल चेयरमैन नियुक्त किया गया। अजय बंसल को वाइस चेयरमैन के रूप में चयनित किया गयइस अवसर पर नॉर्थ मल्टीपल चेयरपर्सन प्रियंका दीक्षित, सुधीर भटनागर, एमएस भटनागर, संजय श्रीवास्तव, पीके राजे, डॉ. मधु कुमार, वीके श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर एकाधिक द्वार मूक-बधिर महिला कल्याण समिति की सहायता हेतु ₹21,000 का चेक प्रदान किया गया। क्लब के इस योगदान को समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।