IGIA: एयरपोर्ट पर हिंदी बोलना पड़ गया भारी, झल्लाए IB अफसर ने दर्ज कराई FIR, अब तक 2 हो चुके हैं गिरफ्तार
Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विदेश यात्रा पर जा रहे एक शख्स को हिंदी में जवाब देना भारी पड़ गया. दरअसल, यह शख्स ढाका जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान, आईबी अफसर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब इस शख्स ने हिंदी में देने की कोशिश की. बस यही से बात बिगड़ गई. इस शख्स को हिरासत में लेकर पहले लंबी पूछताछ की गई और फिर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान ओबयदीर रहमान के रूप में हुई था. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, ओबयदीर रहमान एयर इंडिया की फ्लाइट AI-237 से ढाका जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. चेकइन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह पासपोर्ट और वीजा की जांच के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर पहुंचा. जांच के दौरान, इमिग्रेशन अधिकारी ने पाया कि पासपोर्ट पर इस शख्स का नाम ओबेदुद्दीन दर्ज है.
हिंदी में जवाब देते ही पकड़ी गई चोरी
वहीं, बायोडाटा पेज में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अंतर्गत आने वाले रिधौरा गांव का पता दर्ज था. सामान्य प्रक्रिया के तहत, इमिग्रेशन अफसर ने कुछ सवाल ओबेदुद्दीन से पूछना शुरू किया. इन सवालों का जवाब ओबेदुद्दीन ने हिंदी भाषा में देने की कोशिश की. बस यही कोशिश उसे भारी पड़ गई. ओबेदुद्दीन की हिंदी भाषा सुनने के बाद इमिग्रेशन अधिकारी को भरोसा हो गया कि कुछ न कुछ जरूर गड़बड़ है. लिहाजा, इस यात्री से पूछताछ शुरू की गई. पहले तो ओबेदुद्दीन ने इमिग्रेशन अधिकारियों को घुमाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सवालों के बाद वह टूट गया.
बांग्लादेशी नागरिक निकला आरोपी यात्री
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, ओबेदुद्दीन ने इमिग्रेशन अफसर को बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और मूल रूप से बांग्लादेश के बेरहमगंज का रहने वाला है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि विदेश जाने के लिए उसने गैरकानूनी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था. पूछताछ के दौरान, इमिग्रेशन ब्यूरो के अफसरों ने इसके कब्जे से बांग्लादेशी पासपोर्ट और नेशनल आईडी कार्ड भी बरामद किया है. इस खुलासे के बाद ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आरोपी ओबेदुद्दीन को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है.
मास्को से आया बरुआ भी ऐसे ही हुआ था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर हिंदी बोलने की शैली के आधार पर प्रोफाइलिंग का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों पहले कुछ इसी तरह मास्को से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे बबूती बरुआ नामक एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. बबूती के कब्जे से अरका विस्वास के नाम से जारी भारतीय पासपोर्ट जब्त किया गया था. इसी पासपोर्ट पर उसने मास्को से दिल्ली एयरपोर्ट की यात्रा की थी. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ओबेदुद्दीन ने किसकी मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED :
August 1, 2024, 14:02 IST