एयरपोर्ट लाउंज में बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी महिला, फिर हेल्पलाइन पर किया कॉल, बात सुनकर सन्न रह गई पुलिस
बेंगलुरु. ‘उसके बैग में बम है…’ बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हेल्पलाइन पर एक महिला ने कॉल करके अलर्ट किया. इस सूचना से सारे सुरक्षाकर्मी चौंकन्ना हो गए और बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी है. हालांकि अब यह कॉल करने महिला ही मुसीबत में घिर गई है. यह घटना 26 जून की बताई जा रही है. पुलिस ने उस महिला के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी महिला की पहचान इंदिरा राजवार के रूप में की गई है, जो पुणे की रहने वाली है और बेंगलुरु में काम करती है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को मुंबई जाने से रोकने के लिए उसके बैग में बम होने की फर्जी सूचना दी थी.
बॉयफ्रेंड के बैग में बम की दी खबर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि महिला ने एयरपोर्ट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कहा कि बेंगलुरु से मुंबई जा रहे मीर रजा मेहदी नाम के एक यात्री के बैग में बम है. महिला ने दावा किया कि वह उसका बॉयफ्रेंड है. इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद मेहदी की तलाशी ली गई और विस्फोटकों की जांच की गई. हालांकि तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर इसे फर्जी कॉल करार दिया गया.
यह भी पढ़ें- महंगे प्याज-टमाटर ने कर दिया परेशान? अब न ले टेंशन, सरकार ने लिया एक्शन, हफ्ते भर में गिर जाएंगे दाम
रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में पता चला कि राजवार भी एयरपोर्ट पर ही थी. दोनों ने अलग-अलग फ्लाइट से मुंबई के लिए टिकट बुक कराया था. वे शाम को एयरपोर्ट पहुंचे थे और राजवार के हेल्पलाइन पर कॉल करने से पहले दोनों डिपार्चर लाउंज में बैठकर एक-दूसरे से बात कर रहे थे.
इसके बाद राजवार को हिरासत में लेकर केआईए पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसने बताया कि उसके और मेहदी के बीच कुछ अनबन चल रही थी. वह मुंबई जा रहा था और वह उसे रोकना चाहती थी. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
Tags: International Airport
FIRST PUBLISHED :
July 7, 2024, 08:24 IST