नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के टू व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने आज यानी मंगलवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस लॉन्च कर दिया है। एम्पीयर नेक्सस को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने बेस EX की इंट्रोडक्टरी कीमत 1.09 लाख और टॉप-स्पेक ST की इंट्रोडक्टरी कीमत 1.19 लाख रुपए रखी है।
दोनों कीमतें एक्स शोरूम की हैं। शुरुआती ऑफर खत्म होने के बाद स्कूटर की कीमतें 10,000 रुपए बढ़ जाएंगी। एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्यूफैक्चर किया गया है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन- जास्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे के साथ आता है।
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार कलर ऑप्शन- लूनर व्हाइट, जास्कर एक्वा, स्टील ग्रे और इंडियन रेड मिलते हैं।
136 किलोमीटर की रेंज का दावा
नेक्सस में 3 kWh की IP67 रेटेड LFP बैटरी और 4 kW की पीक पावर वाली मोटर दी गई है। कंपनी का दावा है कि एम्पीयर नेक्सस फुल चार्ज होने पर 136 किलोमीटर की रेंज देती है। फास्ट चार्जिंग की मदद से स्कूटर को 3 घंटे 22 मिनट में फूल चार्ज कर सकते हैं।
इसमें पांच अलग-अलग राइडिंग मोड हैं, ‘पावर’ मोड में स्कूटर 93 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर चल सकता है। वहीं, सिटी मोड में स्कूटर 63 किलोमीटर और इको मोड में 42 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर चल सकता है। इन तीन मोड के अलावा इसमें एक लिम्प होम मोड दिया गया है, जो 20% से कम बैटरी होने पर अपने आप चालू हो जाता है। इसके अलावा एक इसमें एक रिवर्स मोड भी दिया गया है।
एम्पीयर नेक्सस: ब्रेकिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नया और अंडरबोन चेसिस है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एबजॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है। इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है।
एम्पीयर नेक्सस: फीचर्स
एम्पीयर नेक्सस में LED लाइटिंग के अलावा हिल होल्ड असिस्टेंस, साइड स्टैंड अलर्ट, नेविगेशन, कस्टमाइजेबल राइड मोड सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो स्पीड ट्रैकिंग, तय की गई दूरी, चार्जिंग लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।
इसमें कॉल अलर्ट फीचर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर आराम, स्टाइल, परफॉर्मेंस, इंटेलीजेंस और सेफ्टी के नए स्टैंडर्ड सेट करता है।
एम्पीयर नेक्सस पिकअप ट्रक को खींचने हुए। कंपनी का दावा है कि पिकअप ट्रक को खींचने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।