इंदौर के आजाद नगर में एमपी ऑनलाइन दुकान के संचालक ने सुसाइड कर लिया। वह दोपहर बाद घर से बाहर नहीं आया। दोस्त उसके मोबाइल पर कॉल करते रहें। जब वह घर पर पहुंचे तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में
.
पुलिस ने बताया कि नरेंद्र(36) पुत्र मनोहर शर्मा निवासी मयूर नगर का शव सोमवार शाम उनके घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक नरेन्द्र अपने दोस्त का कॉल रिसीव नही कर रहा था। दोस्त घर पहुंचा तो उसे फंदे पर देखा।
भाई नितेश के मुताबिक नरेन्द्र जिस बिल्डिंग में रहता है। उसी के नीचे एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित करता है। नितेश ने बताया कि पूरा परिवार मुंदला खुड़ैल के पास रहता है। वह सोमवार को इंदौर आए। इसके बाद नरेंद्र से मिलकर करीब 1 बजे वापस चले गए। इसके बाद नरेन्द्र घर पर ही था। बाद में दोस्तों ने उसकी मौत की सूचना दी।
बिल्डिंग में रहते है किराएदार परिवार के लोगों ने बताया कि मूसाखेड़ी के जिस मकान में नरेंद्र ने सुसाइड किया। वह भी उन्हीं की है। यहां किरायेदार भी रहते है। इसी बिल्डिंग के नीचे नरेंद्र दुकान संचालित करता है। उसकी अभी शादी नही हुई थी। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है।