रतलाम | जिला शिक्षा केंद्र परिसर में एपीसी के साथ झूमाझटकी और कमरा बंद कर मारपीट करने वाले दो शिक्षकों को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। सीईओ ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध कृत्य करने पर दोनों को निलंबित किया है।
.
बता दें कि बुधवार की शाम को एपीसी राजेश झा जनपद शिक्षा केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास साइकिल वितरण सहित अन्य जानकारी दर्ज करवा रहे थे। तभी पलसोड़ी के जन शिक्षक रमेश बोरिया और मोरवानी के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दिलीप राठौर उनके पास पहुंचे और उन्हें बुलाकर पास के कमरे में ले गए। जहां कमरा बंद कर बोले कि बीआरसी और हमारा मामला चल रहा है। तुमने हमारे खिलाफ गवाही क्यों दी, यह बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी थी। इसके बाद दोनों शिक्षक मोटर साइकिल उठाकर भाग गए। इससे झा की शर्ट की जेब फट गई और चश्मा टूट गया था। मामले में एपीसी की रिपोर्ट पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला जब जिला पंचायत सीईओ शृंगार तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।