एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत कस्बे में सूदखोरों के बढ़ते आतंक से परेशान महिलाएं, बुजुर्ग और युवक आज पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचे। पीड़ितों ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से सूदखोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की और न्याय
.
पुलिस कप्तान श्याम नारायण सिंह ने पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शिकायत करने आए आधा दर्जन पीड़ितों ने अपनी दुखभरी दास्तान बयान की, जिसमें यह सामने आया कि सूदखोरों ने उन्हें घर छोड़ने और बीवी-बच्चों को छोड़कर भागने के लिए मजबूर कर दिया। 10% ब्याज पर कर्ज लेने के बाद सूदखोर दिन-रात उन्हें परेशान करते हैं और पैसे नहीं लौटाने पर गाली-गलौज और धमकी देते हैं। कई परिवारों ने सूदखोरों के आतंक से बचने के लिए घर तक छोड़ दिए हैं और कुछ लोग तो पलायन कर गए हैं।
पीड़ित महिला मीरा देवी ने बताया कि सूदखोर संजीव, सुशील, सुधीर कुमार सिंह और उनके गुर्गे मोहित व अभय प्रताप आए दिन उनसे गाली-गलौज करते हैं और धमकियां देते हैं। मीरा देवी के पति भी भय के कारण घर छोड़कर कहीं चले गए हैं, जिनका कुछ पता नहीं चल रहा है। वहीं, राधेश्याम ने बताया कि उनके बेटे ने एक लाख रुपए सूद पर लिए थे, लेकिन उसने दो लाख से ज्यादा पैसे लौटा दिए हैं और अब सूदखोर घर में ताला लगाने की धमकी दे रहे हैं।
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अगर कोई तहरीर या प्रार्थना पत्र प्राप्त होता है, तो सूदखोरी करने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।