हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीटेलीविजनएक साल की हुई राहुल-दिशा की बेटी नव्या, कपल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए तस्वीरें
एक साल की हुई राहुल-दिशा की बेटी नव्या, कपल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए तस्वीरें
Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Birthday: टीवी के फेमस कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बीते दिन अपनी लाडली बेटी नव्या के पहले जन्मदिन का जश्न मनाया. नीचे देखिए तस्वीरें…
By : सखी चौधरी | Updated at : 21 Sep 2024 06:53 AM (IST)
सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमान की लाडली बेटी नव्या अब 1 साल की हो चुकी है. ऐसे में कपल ने खास दोस्तों और परिवार के साथ बेटी का पहला बर्थडे बहुत ही धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसकी कुछ तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बेटी के पहले बर्थडे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो फैमिली संग जश्न मनाते दिखे.
इन तस्वीरों में कपल की बेटी नव्या वैद्य एकदम बॉर्बी डॉल वाले लुक में नजर आ रही है. बर्थडे गर्ल ने पिंक गाउन पहना है. जो तस्वीर में केक खाती नजर आ रही है.
राहुल औऱ दिशा ने नव्या का पहला बर्थडे बार्बी थीम पर सेलिब्रेट किया है. जिसमें डेकोरेशन से लेकर केक तक सब पिंक कलर का है.
वहीं दिशा भी अपनी बेटी के बर्थडे पर पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आई. राहुल इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे.
एक फोटो में कपल की बेटी अपनी दादी के साथ पोज देती भी नजर आई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, ‘हमारी छोटी राजकुमारी को को पहला जन्मदिन मुबारक हो और नव्या को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को धन्यवाद’
राहुल वैद्य और दिशा परमान ने 21 जुलाई साल 2021 में शादी की थी. वहीं शादी के दो साल बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया.
बता दें कि दिशा को राहुल ने बिग बॉस के घर में शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
Published at : 21 Sep 2024 06:53 AM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कांग्रेस ने दिया NDA की इस पार्टी को बड़ा झटका, उपचुनाव से पहले 13 नेताओं ने थामा ‘हाथ’
एक साल की हुई राहुल-दिशा की बेटी नव्या, कपल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बर्थडे
मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की नई राशन कार्ड लिस्ट, ऐसे करें चेक कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अजय कुमारनेता, कांग्रेस