होममनोरंजनबॉलीवुडएक कहानी पर अलग-अलग भाषाओं में बनीं 8 फिल्में, लेकिन जब शाहरुख के साथ बनाई गई मूवी तो आ गया भूचाल!
एक कहानी पर अलग-अलग भाषाओं में बनीं 8 फिल्में, लेकिन जब शाहरुख के साथ बनाई गई मूवी तो आ गया भूचाल!
Devdas Box Office: संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में एक है. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे.
By : स्नेहा दुबे | Updated at : 12 Jul 2024 04:21 PM (IST)
‘देवदास’ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Devdas Box Office: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की कई ऐसी यादगार फिल्में हैं जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है. ऐसी ही एक फिल्म देवदास थी जो साल 2002 में रिलीज हुई और इस फिल्म की लोकप्रियता खूब रही. फिल्म को रिलीज हुए आज यानी 12 जुलाई को पूरे 22 साल हो गए हैं और इन सालों में फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई.
आज भी लोग फिल्म देवदास को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं. फिल्म में शाहरुख खान का अभिनय काबिल-ए-तारीफ था वहीं ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी कमाल कर दिया था. जैकी श्रॉफ का अंदाज लोगों के दिलों को छू गया. चलिए फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
‘देवदास’ की रिलीज को 22 साल पूरे
संजय लीला भंसाली की कंपनी भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘देवदास का मैजिक अभी भी है. सेलिब्रेट कर रहे हैं 22 साल प्यार के, दोस्ती के और यादों के जो हमारे दिलों का हिस्सा बनी. देवदास को 22 साल पूरे.’
12 जुलाई 2002 को संजय लीला भंसाली ने फिल्म देवदास बनाई जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे वहीं माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ सेकेंड लीड कलाकार थे. फिल्म में किरण खेर, विजेंद्र घाटगे, स्मिता जयकर, मिलिंद गुनाजी, मनोज जोशी और अनन्या खरे जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक संजय लीला भंसाली, मोन्टी शर्मा और इस्माइल दरबार ने मिलकर तैयार किया था.
‘देवदास’ बॉक्स ऑफिस
फिल्म देवदास शाहरुख खान के करियर की जबरदस्त फिल्म थी. उनके चाहने वाले इस फिल्म को हमेशा अपनी फेवरेट की लिस्ट में रखते हैं. फिल्म में शाहरुख खान ने कमाल की एक्टिंग की थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म देवदास का बजट 30 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 90.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
‘देवदास’ की कहानी
बड़े जमींदार का बेटा देवदास (शाहरुख खान) विदेश से पढ़कर आता है. देवदास सबसे पहले अपनी बचपन की दोस्त और पहला प्यार पारो (ऐश्वर्या राय) से मिलने जाता है. पारो और देवदास बचपन से एक-दूसरे को चाहते हैं लेकिन उनके बीच अमीरी और गरीबी, छोटी जाती और बड़ी जाती आ जाती है. देवदास के परिवार वाले पारो की मां सुमित्रा (किरण खेर) की बेइज्जती करके उसे घर से निकाल देते हैं.
इसका बदला वो पारो की शादी दूसरे गांव के बड़े जमींदार (ठाकुर भुवन चौधरी) से कर देती है जो पारो की उम्र से दोगुना बड़ा होता है. पारो की याद में देवदास शराबी बन जाता है और उसे सहारा चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) देती है लेकिन वो अपने दर्द में इतनी शराब पीता है कि आखिर में उसके साथ काफी बुरा होता है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
‘देवदास’ से जुड़े अनसुने किस्से
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को आपने कई बार देखी होगी. अभी भी इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है लेकिन इससे जुड़ी अहम बातों से आप अनजान होंगे. यहां बताई गई अनसुनी बातें आईएमडीबी के अनुसार बताया गया है.
1.मशहूर लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की उपन्यास ‘देवदास’ से प्रेरित होकर हिंदी सिनेमा में दो बार ‘देवदास’ बनी. पहली साल 1956 में और दूसरी साल 2002 में बनी. वैसे भारतीय सिनेमा के अलग-अलग लैंग्वेज में इस कहानी पर आधारित फिल्मों का निर्माण 1928 से लेकर अब तक 8 बार किया जा चुका है.
2.बॉलीवुड की पहली फिल्म देवदास थी जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इनविटेशन मिला था. इस फिल्म को दूसरी जगहों पर भी स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.
3.’काहे छेड़े मोहे’ में माधुरी दीक्षित ने जो कॉस्ट्यूम पहना था वो 30 किलोग्राम का था. उन्हें इसपर डांस करने में काफी प्रॉब्लम हुई और कई बार रीटेक करने पड़े थे.
4.फिल्म में देवदास के किरदार को जीवित करने के लिए फिल्म के कुछ सीन में शाहरुख खान ने असली में शराब पी थी. कई बार ड्रंक होने के कारण कई रीटेक्स लेने पड़ते थे.
5.जब फिल्म देवदास की शूटिंग चल रही थी तब सलमान खान और ऐश्वर्या राय रिलेशनशिप में थे. बताया जाता है कि सेट पर अक्सर सलमान आते थे और ऐश्वर्या की केयर करते थे.
6.फिल्म में देवदास का रोल सलमान खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वहीं चुन्नी बाबू का रोल जैकी श्रॉफ से पहले मनोज बाजपेयी, गोविंदा और फिर सैफ अली खान को ऑफर हुआ था लेकिन किसी की डेट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आएंगी YRF स्पाई यूनिवर्स की ये 3 फिल्में, फैंस को है इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार
Published at : 12 Jul 2024 04:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अनंत-राधिका की शादी के जरीए जुटा INDIA गठबंधन, राहुल गांधी के बिना महाराष्ट्र में BJP को घेरने का बनेगा प्लान
‘कोई स्मृति ईरानी को बुरा-भला न कहे’, राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं को वॉर्निंग
इस अंक को कहते हैं सूर्य का अंक, जिनकी होती है ये डेट ऑफ बर्थ छप्पर फाड़कर बरसती है कृपा
22 साल पहले आई शाहरुख खान की ‘देवदास’ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक शेखर झा, एडवोकेटAdvocate