जयपुर: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीतियां बना रहे हैं। एक तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपचुनाव वाले क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने गठबंधन के फार्मूले पर विचार कर रही है। चूंकि उपचुनाव वाली 6 विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट पर ही भाजपा के विधायक थे। शेष पांच में से 3 में कांग्रेस, 1 में आरएलपी और 1 सीट पर बीएपी के विधायक थे। अब चुनावी चौसर के बीच आई एक तस्वीर ने राजनैतिक गलियारों में नई सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला! पूर्व मंत्री ने बीजेपी को घेरा
अलग अलग विचारधाराओं के तीन नेता एक साथ
रविवार 1 सितंबर से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तीन चर्चित नेता नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत और शिव (बाड़मेर) विधायक रविंद्र सिंह भाटी हैं। हालांकि इन तीनों नेताओं की विचारधाराएं अलग अलग है और ये अलग अलग राजनैतिक दल से ताल्लुक रखते हैं। इसके बावजूद भी तीनों नेता एक कार्यक्रम में शामिल हुए। तीनों चर्चित नेता पहले एक रैली में शामिल हुए और एक ही गाड़ी पर सवार हुए। बाद में हुई सभा में तीनों ने मंच भी साझा किया। इन तीनों नेताओं की तस्वीर सामने आने के बाद लोग अपना अपना तर्क देकर सियासी गुणा भाग लगा रहे हैं।
Rajasthan Weather News: राजस्थान के 29 जिलों में बारिश, 9 में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
तस्वीर में साथ-साथ, चुनाव में होंगे आमने-सामने
इस तस्वीर में नजर आने वाले नेता आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में आमने सामने नजर आ सकते हैं। क्योंकि तीनों ही नेता अलग अलग विचारधाराओं के हैं। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में थे जो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए। सांसद राजकुमार रोत अपनी अलग पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी से सांसद हैं और आदिवासी क्षेत्र में अपना विशेष प्रभुत्व रखते हैं। तीसरे नेता रविंद्र सिंह भाटी हैं जो पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोधपुर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बने। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन टिकट नहीं मिला तो बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत गए। भाटी ने लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल सांसद निर्वाचित हुए लेकिन रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर रहे। यानी बेनीवाल और भाटी आमने सामने चुनाव लड़ चुके हैं और अब इस तस्वीर में एक साथ नजर आ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में ये नेता एक बार फिर आमने सामने नजर आ सकते हैं क्योंकि फिलहाल किसी पार्टी ने किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है।
विश्व आदिवासी अधिकार दिवस की है यह तस्वीर
आप सोच रहे होंगे कि राजस्थान में उपचुनाव से ठीक पहले ये सियासी तस्वीर कहां से सामने आई। दरअसल रविवार 1 सितंबर को विश्व आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर बाड़मेर जिले के रामसर में आदिवासी समुदाय की ओर से एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, सांसद राजकुमार रोत और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी मौजूद रहे। तीनों इस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह से ठीक पहले रैली निकाली गई जिसमें तीनों नेता एक ही गाड़ी पर सवार हुए थे। यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।