उन्नाव में उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूएसडीए) ने अब अवैध विकास को पूरी तरह से खत्म करने के खिलाफ अभियान शुरू किया है। डीएम गौरांग राठी के फरमान को अमल में लाकर सचिव शुभम यादव प्रधिकरण क्षेत्र में एक के बाद एक अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्रवाई
.
उन्होंने कार्रवाई जारी रखते जोन-1 में चौरा रोड के समीप 10 बीघे पर अवैध प्लाटिंग को रुकवाकर कराए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। चेतावनी दी है कि अगर किसी भी सूरत में बिना मानक पूरे कराए प्लाटिंग शुरू कराई गई तो उनका कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा।
चौरा रोड स्तिथि स्व. अजीत स्मारक के पास में में एक करोड़ से अधिक मालियत की 10 बीघा जमीन पर बिना नक्शा की अनिवार्यता को पूरा कराए हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तय की गई। सचिव शुभम यादव ने आमजनमानस से बिना लेआउट स्वीकृति के प्लाट न खरीदने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिना लेआउट के उसे सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।
उन्नाव में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई कार्रवाई के दौरान एई, जेई सदर कोतवाली पुलिस मौजूद रही। यूएसडीए सचिव ने बताया कि अवैध प्लाटिंगकर्ता पता बिना ले-आउट के जो भी प्लाटिंगकर्ता प्लाटिंग करा रहे है। वह तत्काल प्रभाव से मानक पूरे करा लें। किसी भी सूरत में अवैध विकास कराने की छूट नहीं दी जाएगी। यूएसडीए लगातार अभियान जारी रखते हुए ऐसे अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्रवाई जारी रखेगा।
उन्नाव में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
उन्नाव में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।