Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home देश उत्‍तर भारत में सफेद ‘कहर’, ट्रेन आठ घंटे तक देरी से,आपकी गाड़ी तो नहीं फंसी

उत्‍तर भारत में सफेद ‘कहर’, ट्रेन आठ घंटे तक देरी से,आपकी गाड़ी तो नहीं फंसी

by
0 comment

Indian Railway News: उत्‍तर भारत में सफेद ‘कहर’, ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं, देखें आपकी ट्रेन तो नहीं फंसी

Last Updated:

Trains late due to fog. उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अनुसार कोहरे की वजह से काफी संख्‍या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. उत्‍तर भारत में कई जगह घना कोहरा छाया होने की वजह से विजीबिलिटी बहुत कम रही है. रात के समय तो हालत…और पढ़ें

उत्‍तर भारत में सफेद ‘कहर’, ट्रेन आठ घंटे तक देरी से,आपकी गाड़ी तो नहीं फंसी

ये ट्रेनें और लेट हो सकती हैं, यह स्थिति सुबह की है.

हाइलाइट्स

  • 40 ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं
  • ये ट्रेनें और भी लेट हो सकती हैं. यह स्थिति सुबह की है.
  • कई जगह ट्रेनें रेंग-रेंग कर चलीं

Trains late due to fog. उत्‍तर भारत में सफेद ‘कहर’ की वजह से ट्रेनों का ऑपरेशंस प्रभावित हो गया है. कोहरे की मोटी चादर की वजह से करीब 35 ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं. विजीबिलिटी कम होने से कई जगह ट्रेनें रेंग-रेंग कर चलीं तो कई स्‍पीड थम तक गयी. इनमें बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, श्रमशक्ति एक्‍सप्रेस, नंदेड़ श्रीगंगानगर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, जाट आल एक्‍सप्रेस विक्रमशिला समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अनुसार कोहरे की वजह से काफी संख्‍या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. उत्‍तर भारत में कई जगह घना कोहरा छाया होने की वजह से विजीबिलिटी बहुत कम रही है. रात के समय तो हालत और भी खराब रहे. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर रोककर भी चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें और भी लेट हो सकती हैं. यह स्थिति सुबह की है.

Indian Railways News: बिहार से गुजरात जा रहे हैं तो ध्‍यान दें! कई ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ये ट्रेनें देरी से चल रही हैं

12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, 15743 फरक्का एक्‍सप्रेस, 15658 ब्रह्मपुत्र एक्‍सप्रेस, 12397 महाबोधी एक्‍सप्रेस, 12555 गोरखधाम एक्‍सप्रेस, 12451 श्रमशक्ति एक्‍सप्रेस, 12275 नई दिल्‍ली हमसकर एक्‍सप्रेस, 12309 तेजस राजधानी , 14217 ऊंचाहार एक्‍सप्रेस, 12427 रीवा आनंद विहार एक्‍सप्रेस, 12367 विक्रमशिला एक्‍सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्‍सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्‍सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्‍सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, 15127 काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस, 12429 लखनऊ नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस, 12557 सप्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस, 22181 जेबीपी निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 12409 गोंडवाना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस,12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, 14623 पठानकोट एक्‍सप्रेस, 12723 तेलंगना एक्‍सप्रेस, 12155 रानीकमलावती निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, 12414 जाट आल एक्‍सप्रेस, 12485 नंदेड़ श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं.

दिल्‍ली से जाने वाली ये ट्रेनें भी लेट चलेंगी

05578 आनंद विहार सहरसा स्‍पेशल, 20452 नई दिल्‍ली सोगरिया, 04146 कुंभ स्‍पेशल दिल्‍ली से देरी से चल रही हैं.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.