हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाउत्तर भारत में कब दस्तक देगी ठंड? IMD ने बताई तारीख, इन राज्यों में तूफान के चलते बारिश का अलर्ट
Weather Forecast: आईएमडी ने ठंड की दस्तक से पहले कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं आने वाले 4 दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम और कब होगी ठंड की एंट्री.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 21 Oct 2024 07:50 AM (IST)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अक्टूबर के सेकेंड लास्ट वीक में भी गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ठंड की एंट्री हो सकती है.
हरियाणा : हरियाणा में ठंड की एंट्री दिल्ली से पहले होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 24 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में बदलाव होने का अनुमान है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से हरियाणा के मैदानी इलाकों में पाला पड़ सकता है. इससे दिन और रात के तापमान में भी भारी गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 25 अक्तूबर के बाद सर्दियां शुरू हो सकती हैं. यानी दिल्ली के अलावा गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों को ठंड के लिए 25 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.
आईएमडी की मानें तो 4 दिनों बाद हरियाणा में तापमान सात डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि अगले 2-3 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और दिन में गर्मी रहेगी. हालांकि रात के तापमान में गिरावट रहेगी और गुलाबी ठंड का अहसास होता रहेगा.
पंजाब : पंजाब में 24 अक्टूबर से मौसम में बदलाव नजर आएगा. आईएमडी की मानें तो 24 अक्टूबर को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब 21 से 23 अक्टूबर तक यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि दिन व रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला धीरे-धीरे बना रहेगा. 27 तारीख के बाद पंजाब में ठंड की एंट्री हो सकती है.
राजस्थान : राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर जगह बारिश का सिलसिला थम गया है. इसके बाद इन इलाकों में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि दिन के समय यहां 25 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में राजस्थान के 4 संभागों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद पारा तेजी से गिर सकता है. आईएमडी का मानना है कि राजस्थान में दिवाली के बाद ठंड की एंट्री पूरी तरह से हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 24 अक्टूबर के बाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है और पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले दो दिन यानी 23 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा और गर्मी बनी रहेगी.
मौसम विभाग की मानें तो 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी और 26 अक्टूबर तक ठंड आ सकती है.
बिहार : मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 23 अक्टूबर के बाद से मौसम बदल सकता है. यहां तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इसके बाद ठंड की एंट्री हो सकती है. हालांकि ठंड से पहले राज्य के कई हिस्सों में 24-26 अक्टूबर के बीच में बारिश हो सकती है.
झारखंड : बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर झारखंड के मौसम में दिख रहा है. 23 अक्टूबर से यहां मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 और 25 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल में भी 26 के बाद पारा गिरेगा और ठंड की एंट्री हो सकती है.
झारखंड : बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर झारखंड के मौसम में दिख रहा है. 23 अक्टूबर से यहां मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 और 25 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल में भी 26 के बाद पारा गिरेगा और ठंड की एंट्री हो सकती है.
Published at : 21 Oct 2024 07:45 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर भारत में कब दस्तक देगी ठंड? IMD ने बताई तारीख, इन राज्यों में तूफान के चलते बारिश का अलर्ट
MVA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान! कांग्रेस-उद्धव ठाकरे गुट की शरद पवार से मुलाकात, बनेगी बात?
कमर पर बेल्ट बांधकर रकुलप्रीत ने सेलिब्रेट किया पहला करवाचौथ, जैकी ने भी रखा व्रत
अब IPL बनेगा इंटरनेशनल ब्रांड, इंग्लैंड की लीग में चेन्नई-कोलकाता समेत 6 टीम जमाएंगी धाक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक