उत्तराखंड में ‘लुटेरी दुल्हन’ का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल
Uttarakhand News: उत्तराखंड शादी का झांसा देकर युवाओं से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस के जागरूकता अभियान के बाद भी युवा इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं.
By : दानिश खान | Edited By: Ankul | Updated at : 19 Jan 2025 02:37 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर युवाओं को ठगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ‘लुटेरी दुल्हन’ का यह गिरोह खासतौर पर जवान लड़कों को निशाना बना रहा है. ऑनलाइन माध्यमों के जरिए यह गिरोह पहले उनसे दोस्ती करता है, फिर शादी का वादा कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करता है और अंत में उनके बैंक खातों को खाली कर देता है. कुमाऊं क्षेत्र के छह जिलों में अब तक ऐसे 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. साइबर पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं में करीब 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो चुकी है. हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई युवा इन साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं.
साइबर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया और मैरिज साइट्स का इस्तेमाल करता है. यहां पर महिलाओं के फर्जी प्रोफाइल बनाए जाते हैं, जिनके जरिए वे युवक से संपर्क करती हैं. शुरुआती बातचीत में वे विश्वास जीतने के लिए भावनात्मक संबंध बनाने का प्रयास करती हैं. कुछ दिनों के बाद शादी का वादा कर युवाओं को झांसे में लेती हैं. इसके बाद युवाओं से ऑनलाइन ऐप या लिंक के जरिए उनके बैंकिंग विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल की जाती है. इन लिंक और ऐप्स को एक बार खोलने पर युवाओं के खाते तक पहुंच बना ली जाती है, और धीरे-धीरे उनके खातों को खाली कर दिया जाता है.
अलग-अलग मामलों में लुटेरी दुल्हनों ने बनाया कंगाल
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवक से एक पखवाड़ा पहले ‘लुटेरी दुल्हन’ ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक निजी कंपनी में कार्यरत था और शादी के लिए एक मैरिज साइट पर महिला से जुड़ा था. बातचीत के बाद महिला ने शादी का वादा किया और युवक से निवेश के नाम पर पैसे की ठगी की. रुद्रपुर साइबर थाने में एक माह पहले ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया. एक युवक की महिला मित्र ने दोस्ती बढ़ाने के बाद निवेश के नाम पर उससे एक लाख रुपये ठग लिए.
इस तरह अल्मोड़ा के एक युवक से कुछ महीनों पहले एक महिला ने शादी का वादा कर 50 हजार रुपये की ठगी की. महिला ने ऐप के जरिए खाते की जानकारी ली और युवक का खाता खाली कर दिया. चार महीने पहले, एक महिला ने शादी का वादा कर हल्द्वानी के युवक से लाखों रुपये ठग लिए. महज दस दिनों की बातचीत के बाद उसने युवक को निवेश करने के लिए राजी कर लिया और पैसे ठग लिए.
साइबर पुलिस ने की लोगों से शतर्क रहने की अपील
साइबर क्राइम पुलिस ने इन घटनाओं को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस के मुताबिक, इन दिनों ठगी का यह नया ट्रेंड तेजी से फैल रहा है. खासतौर पर जो युवक ऑनलाइन मैरिज साइट्स के जरिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. साइबर पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें और संदिग्ध ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें. यदि किसी से ऑनलाइन बातचीत हो रही है, तो उनकी पहचान की पूरी जांच-पड़ताल करें.
उत्तराखंड में ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरोह ने कई युवाओं को कंगाल कर दिया है. साइबर पुलिस की सतर्कता और जागरूकता अभियानों के बावजूद, इन मामलों में कमी नहीं आ रही है. यह समय है कि युवा अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और अनजान लोगों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते समय सतर्कता बरतें. सरकार और पुलिस को भी इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में जीत के लिए महासाधना, शाकंभरी पीठाधीश्वर ने शुरू किया हठयोग
Published at : 19 Jan 2025 02:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे होगा, जानें क्या-क्या होगा खास, पढ़ें सब कुछ
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इस राज्य में ‘लुटेरी दुल्हन’ का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल
बिग बॉस फेम मंदाना करीमी ने क्यों छोड़ी एक्टिंग? बोलीं- ‘पैसों के लिए मना करना बहुत मुश्किल’
रोजाना पीना शुरू कर दें एक गिलास दूध, कोसो दूर रहेगी यह बीमारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार