/
/
/
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024: उत्तराखंड, पंजाब, झारखंड, गुजरात.. ये बोर्ड आज जारी करेंगे रिजल्ट, देखें LIVE अपडेट्स
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024: ज्यादातर बोर्ड जनवरी से मार्च या अप्रैल तक 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं. फिर अप्रैल-जून तक के महीने बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए रिजर्व रहते हैं. आज यानी 30 अप्रैल, 2024 को झारखंड बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, पंजाब बोर्ड और गुजरात बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार हैं. बोर्ड रिजल्ट 2024 पर देखिए लाइव अपडेट्स.
नई दिल्ली (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024). लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. झारखंड बोर्ड 12वीं, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं, पंजाब बोर्ड 8वीं, 12वीं और गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल, 2024 को जारी होने की संभावना है. बता दें कि बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड 10वीं, झारखंड बोर्ड 10वीं, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश बोर्ड, गोवा बोर्ड समेत कई बोर्ड पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित कर चुके हैं.
इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी बोर्ड रिजल्ट वक्त से पहले जारी किए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में करीब 1 महीने पहले ही घोषित कर दिया गया. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 10 मई, 2024 तक संभावित है. आईसीएसई व आईएससी बोर्ड रिजल्ट भी मई में घोषित किए जाएंगे. बोर्ड रिजल्ट के इंतजार के साथ ही स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में होगी.
April 30, 2024, 08:29 (IST)
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं-
1- झारखंड बोर्ड रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा और वर्ग के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- इसके बाद नए पेज पर रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करके परिणाम चेक कर पाएंगे.
4- झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
April 30, 2024, 08:27 (IST)
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं की मार्कशीट कहां से मिलेगी?
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी. झारखंड बोर्ड 12वीं मार्कशीट तैयार होने तक स्टूडेंट्स वेबसाइट jacresults.com से प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
April 30, 2024, 08:24 (IST)
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज, 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट साथ में जारी करने की तैयारी में है.