IGIA: उठा था कमर के नीचे का हिस्सा, कदम बढ़ाना भी था मुश्किल, फिर मलाशय से निकली ऐसी चीज, जानकर रह जाएंगे दंग
Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का डोमेस्टिक एराइवल हॉल. सुबह के करीब साढ़े सात बजे रहे होंगे. दो मुसाफिर अपने बैजेग के साथ टर्मिनल से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ रहे थे. देखने में दोनों की हालत बेहद अजीब सी थी. इन दोनों के कमर के नीचे का हिस्सा अजीब तरह से ऊपर उठा हुआ था. साथ ही, दोनों को एक-एक कदम बढ़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ रही थी.
ये दोनों मुसाफिर खुद को भले ही बेहद सामान्य दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इनकी असल हालत टर्मिनल में तैनात एयर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम से छिपी नहीं रही. कस्टम प्रिवेंटिव टीम को देखते ही समझ में आ गया कि इन दोनों मुसाफिरों के साथ क्या गड़बड़ है. लिहाजा, उन्होंने दोनों मुसाफिरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान हुए खुलासे ने वहां मौजूद सभी लोगों को दंग कर दिया.
इस वजह से चलने में हो रही थी दिक्कत
कस्टम एयर प्रिवेंटिव टीम की पूछताछ में पता चला कि दोनों पहले दुबई से लखनऊ पहुंचे और फिर लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट 6ंE-5082 से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे. इनका मानना था कि टर्मिनल थ्री के डोमेस्टिक साइड में कस्टम की मौजूदगी नहीं होती है, लिहाजा ये अपने मंसूबे बहुत आसानी से पूरा कर सकेंगे. ये अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले कस्टम प्रिवेंटिव टीम के हत्थे चढ़ गए.
आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आए तस्करों के मलाशय से बरामद किया गया गोल्ड पेस्ट.
जहां तक बात कमर का निचला हिस्सा उठा होने और कदम आगे बढ़ाने में मुश्किल की बात है तो दोनों मुसाफिरों की यह हालत गोल्ड पेस्ट की रेक्टम कंसीलमेंट की वजह से थी. दरअसल, इन दोनों मुसाफिरों ने तस्करी के इरादे से गोल्ड पेस्ट को टेप में लपेट कर अंडाकार आकृति दे दी थी, जिसके बाद, अंडाकार आकृति वाले दो पीस को अपने मलाशय में डाल दिया था. इसी वजह से दोनों इन मुसाफिरों को चलने में दिक्कत हो रही थी.
दोनों मुसाफिरों को किया गया गिरफ्तार
दोनों मुसाफिरों के खुलासे के बाद इनके मलाशय से एयर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने 1349 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया है. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 85.57 लाख रुपए आंकी गई है. कस्टम ने बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर दोनों मुसाफिरों को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Crime News, Customs, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED :
May 20, 2024, 06:05 IST