प्रयागराज में ई-रिक्शा चालक की गलती की वजह से एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. ई-रिक्शा वाला राइट साइड चल रहा था, लेकिन उसने अचानक उल्टी दिशा में रिक्शा मोड़ दिया, जिसकी वजह से युवक बाइक को संभाल नहीं पाया और ई-रिक्शा को बचाते समय वह अनियंत्रित होकर गिर गया.
X
प्रयागराज में भीषण हादसा
आनंद राज
- प्रयागराज,
- 28 अप्रैल 2024,
- (अपडेटेड 28 अप्रैल 2024, 2:45 PM IST)
यूपी के प्रयागराज में एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां एक राइट साइड चल रहे ई-रिक्शा वाले ने उसे अचानक उल्टी दिशा में मोड़ दिया, जिसकी वजह से ई-रिक्शा को टक्कर से बचाने के चक्कर में बाइक वाला संभल नहीं पाया और ऐसा हादसा हुआ, जिसमें बाइक वाले की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो शहर के नए ब्रिज पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शहर के नए यमुना ब्रिज पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक नौजवान को अपनी जान गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर ई-रिक्शा से टक्कर होने के बाद 21 साल के बाइक सवार आकाश सिंह उर्फ नीशू की मौत हो गई. ई-रिक्शा चालक ने अचानक से पुल पर अपना रिक्शा मोड़ दिया जिसके चलते सामने से आ रहे बाइक सवार युवक आकाश सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. यही नहीं घटना के बाद ई रिक्शा चालक रिक्शा समेत मौके से फरार हो गया. फिलहाल हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद कीडगंज थाने की पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है.
प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था मृतक
सम्बंधित ख़बरें
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के यमुनानगर के चाका नैनी निवासी अश्वनी सिंह का बेटा आकाश एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. शनिवार को वह कंपनी के किसी काम से गया था. दोपहर को वो जैसे ही करीब 12.40 पर बाइक से वापस घर लौट रहा था तभी नए यमुना पुल पर उसकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे नैनी के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.