नई दिल्ली: निवेश के लिए ज्यादातर लोग सोने को भरोसेमंद एसेट मानते हैं। इसका कारण है कि संकट में इससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर अभी सोने की कीमत में काफी तेजी आ रही है। इससे भी इसमें लोगों का भरोसा बढ़ा है। सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपये को पार कर चुका है। वहीं दूसरी ओर रिटर्न के मामले में शेयर बाजार भी कम नहीं है। इसने सोने को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में कुछ निवेशक जहां सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो कुछ को शेयर मार्केट भाता है।
Gold Rate Today: 45 साल में सबसे बेहतर रिटर्न की ओर गोल्ड, नए रेकॉर्ड पर पहुंची कीमत
इस साल कितना दिया सोने ने रिटर्न?
इस साल सोने ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। एक जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अभी इसकी कीमत करीब 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसे में इसमें इस साल 12 हजार रुपये की तेजी आई है। यानी इसने इस साल 9 महीनों में करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर आपने एक जनवरी को एक लाख रुपये का सोना खरीदा होता तो आज इसकी वैल्यू 1.19 लाख रुपये होती। यानी आपको इन 9 महीनों में सोने में एक लाख रुपये के निवेश पर 19 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
शेयर मार्केट ने कितना दिया रिटर्न?
इस साल (YTD) रिटर्न के मामले में शेयर मार्केट ने भी तूफान मचा दिया है। इस साल इन 9 महीनों में सेंसेक्स ने करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न गोल्ड के मुकाबले कम है। वहीं इस साल निफ्टी ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने इस साल 11.60 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि निफ्टी 50 थोड़ा आगे रहा। इसने करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया।
अगर आपने सेंसेक्स पर मौजूद अगर किसी ऐसी कंपनी में निवेश किया होता जिसने इस साल 18 फीसदी रिटर्न दिया होता, तो आपको यहां भी अच्छा मुनाफा होता। एक लाख के निवेश पर इस साल 18 हजार रुपये का फायदा होता। हालांकि यह सोने से एक हजार रुपये कम है।
आगे किसकी कैसी रहेगी चाल?
जानकारों के मुताबिक आगे सोना और शेयर मार्केट, दोनों मुनाफा दे सकते हैं। ऐसे में निवेशक अपने रिस्क फैक्टर के आधार पर किसी में भी निवेश कर सकते हैं।
बढ़ेगी सोने की कीमत
जानकारों के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी। इसका कारण धनतेरस और शादियों का सीजन है। धरतेरस पर सोने की कीमत अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी तक सोना 80 हजार रुपये पार कर सकता है। अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी के बाद इसमें और तेजी दिखाई दे सकती है।
शेयर बाजार भी भागेगा
अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार को भी पंख लग गए हैं। सेंसेक्स रेकॉर्ड 85 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। विदेशी निवेशक भारत के शेयर मार्केट में लगातार निवेश कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक सेंसेक्स अगले साल दिसंबर तक एक लाख के जादूई आंकड़े पर पहुंच सकता है।