इस शहर के सर्राफा दुकानों में रोजाना रहती है अक्षय तृतीया जैसी भीड़, खूब होती है खरीदारी, जानें वजह
नई दिल्ली. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. आज तमाम लोग अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार सोना जरूर खरीदेंगे. यही वजह है कि ज्वैलर्स की दुकानों में सुबह से लेकर रात तक भीड़ रहेगी. लेकिन दक्षिण भारत का एक शहर ऐसा भी है, जहां की सर्राफ की दुकानों में हर दिन अक्षय तृतीय रहती है, यानी रोजाना भीड़ रहती है. जानिए यह शहर कौन सा है और वजह क्या है?
तमिलनाडु का मदुरई शहर चेन्नई के बाद दूसरा प्रमुख शहर है. इसे दक्षिण का जंक्शन कहा जाता है. यहां से चारों ओर के लिए ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध हैं. देश के किसी भी कोने से रामेश्वर जाने वाले श्रद्धालु को मदुरई होकर जाना पड़ता है. इसके अलावा मीनाक्षी अम्मन मंदिर भी शहर की पहचान है, जो विश्व प्रसिद्ध है. इस वजह से शहर खास है और हमेशा भीड़ रहती है.
यहां पर हर छोटी-छोटी गली में ज्वैलर्स की दुकानें मिल जाएंगी. इसके अलावा यहां तिरकु आशंन मार्केट पूरा ज्वैलरी का है, जिसमें करीब 1000 से अधिक दुकानें हैं. पूरे शहर में 3000 से अधिक दुकानें और शोरूम सोने-चांदी के हैं. मार्केट और फुटकर दुकानों में रोजाना भीड़ रहती है. इस शहर में जिनती दुकानें डोसा-इडली की हैं, करीब उतनी ही ज्वैलर्स की हैं.
ये है वजह
यहां के शोरूम सिलवियर स्माइल स्टोर के इग्जक्यूटिव सेक्रेटरी ए. किशन कुमार बताते हैं कि ज्वैलर्स की दुकान अधिक होने की कई वजह हैं, पहला सोना पहनना शुभ माना जाता है, यहां के लोग इसे खूब मानते हैं. साथ ही, यहां प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर है, यहां पर लोग सामर्थ के अनुसार सोना चढ़ाते हैं. इसके अलावा यहां सोना पहनना स्टेटस सिंबल भी बना गया है. इसी वजह यहां ज्यादातर महिलाएं और पुरुष सोने की चेन पहने जरूर मिलेंगे. इस तमाम वजह से यहां ज्वैलरी की दुकानें रोजाना भीड़ रहती है और सोने की बिक्री खूब होती है.
Tags: Gold, Gold price, Madurai
FIRST PUBLISHED :
May 10, 2024, 09:17 IST