Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home देश इस महिला के खाते में बिना कुछ किए ही आ गए 224 करोड़, लौटाने भी नहीं

इस महिला के खाते में बिना कुछ किए ही आ गए 224 करोड़, लौटाने भी नहीं

by
0 comment

हाइलाइट्स

रेखा झुनझुनवाला को 224 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है. कंपनियों ने यह रकम जनवरी से मार्च तिमाही में ही दी है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 37,831 करोड़ रुपये है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में सही जगह पैसा लगाया जाए तो आपकी सोच से भी ज्‍यादा मुनाफा मिल सकता है. ऐसा हम नहीं, आंकड़े कहते हैं. अब आप दिग्‍गज निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को ही देख लीजिए. उन्‍हें बिना कुछ किए ही 224 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. ऐसा भी नहीं कि इसके उन्‍हें बहुत लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा है. यह पैसा महज 3 महीने के अंदर ही उनके खाते में आ गया है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेखा झुनझुनवाला को बीते वित्‍तवर्ष में मिले लाभांश की. उनके निवेश की गई कंपनियों ने जनवरी से मार्च तिमाही में 224 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है. लाभांश वह रकम होती है, जो कंपनियां बंपर मुनाफा होने पर खुशी-खुशी अपने निवेशकों को बांटती हैं. रेखा झुनझुनवाला को कंपनियों ने 224 करोड़ रुपये अपनी ओर से सिर्फ खुशी में बांट दिए हैं. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 37,831 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें – भारतीयों को है अमीर बनने की जल्‍दी, देखो कहां लगाते हैं सबसे ज्‍यादा पैसा, आंकड़े देख आप भी कहेंगे- हद है यार!

टाटा की दो कंपनियों ने दिया 66 करोड़
रेखा झुनझुनवाला को मिलने वाले लाभांश में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी टाटा की 2 कंपनियों की रही है. इसमें टाइटन ने 52.23 करोड़ रुपये तो टाटा मोटर्स ने 12.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया. इसके अलावा केनरा बैंक ने 42.37 करोड़, वेलर एस्‍टेट ने 27.50 करोड़ रुपये और एनसीसी ने 17.24 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है. इसके अलावा CRISIL, Escorts Kubota, Fortis Healthcare, Geojit Financial Services, The Federal Bank सहित अन्‍य कंपनियों से भी उन्‍हें 72.49 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है.

किस कंपनी में कितनी हिस्‍सेदारी
रेखा झुनझुनवाला का सबसे ज्‍यादा निवेश भी टाटा की कंपनियों में है. उन्‍होंने 16,215 करोड़ रुपये का निवेश टाइटन में किया है तो 4,042 करोड़ रुपये टाटा मोटर्स में लगाए हैं. इसके अलावा मेट्रो ब्रांड में 3,059 करोड़ रुपये लगाए हैं. इतना ही नहीं, झुनझुनवाला का बाजार में लिस्‍टेड 26 कंपनियों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की हिस्‍सेदारी है.

कहां बढ़ाया और कहां घटा निवेश
झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में कई कंपनियों में निवेश बढ़ा दिया तो कुछ में घटा दिया है. उन्‍होंने Valor Estate में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 1.66% कर दी तो Agro Tech में 0.38% हिस्‍सा बना लिया है. दूसरी ओर, Geojit Financial Services, Canara Bank, NCC, Fortis Healthcare, Nazara Technologies और Federal Bank में अपनी हिस्‍सेदारी को कम कर दिया है.

Tags: Business news, Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock Markets

FIRST PUBLISHED :

May 30, 2024, 19:51 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.