हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाइस देश में 47 भारतीयों को बनाया गया ‘साइबर गुलाम’, फर्जी नौकरी का झांसा देकर किया फ्रॉड
Indian Embassy in Laos rescues Indians: भारतीय दूतावास के अधिकारी लोकल अधिकारियों से संपर्क करने के लिए राजधानी विएंतियाने से बोकेओ गए थे.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 31 Aug 2024 08:53 PM (IST)
भारतीय दूतावास ने 47 भारतीयों को बचाया
Indian Embassy in Laos rescues Indians: लाओस में ‘साइबर स्कैम’ केंद्रों में फंसे कम से कम 47 भारतीयों को देश के बोकेओ प्रांत से बचाया गया है. दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाल ही में हुए ऑपरेशन में, लाओस में भारतीय दूतावास ने स्पेशल इकॉनामिक जोन में साइबर ठगी की गतिविधियों से 47 भारतीय युवाओं को सफलतापूर्वक बचाया.
भारतीय अधिकारी भारतीय नागरिकों को लाओस में फर्जी नौकरी की पेशकश के प्रति सतर्क कर रहे हैं. इसके साथ ही उनसे धोखाधड़ी से बचने के लिए हर सावधानी बरतने का आग्रह कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय मिशन ने अब तक लाओस से 635 भारतीयों को बचाया है लिया है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित की है.
जानिए क्या है मामला?
लाओस में भारतीय दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि नए मामले में, दूतावास ने बोकेओ प्रांत में गोल्डन ट्राइंगल स्पेशल इकॉनामिक जोन में साइबर स्कैम केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को बचाया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि ‘‘इनमें से 29 को गोल्डन ट्राइंगल एसईजेड में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लाओस के अधिकारियों ने दूतावास को सौंप दिया था, जबकि अन्य 18 ने संकट में होने को लेकर दूतावास से संपर्क किया था.
Embassy of India successfully rescues 47 Indians trapped in cyberscam centres in Golden Triangle SEZ of Lao PDR. Detailed press release below: pic.twitter.com/Ap4BTJYP7c
— India in Laos (@IndianEmbLaos) August 31, 2024
भारत के राजदूत ने 47 भारतीयों से की मुलाकात
वहीं, भारतीय दूतावास के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने के लिए राजधानी विएंतियाने से बोकेओ गए थे. अधिकारियों का कहना है कि लाओस में भारत के राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने समूह के आगमन पर उनसे मुलाकात की. इसके साथ ही उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए आगामी उपायों को लेकर सलाह दी.
जल्द ही बचे हुए 17 भारतीय लौटेंगे वतन- भारतीय दूतावास
इसमें कहा गया है कि दूतावास ने इन सभी की भारत वापसी के लिए सभी कागजी कार्रवाई को लाओस के अधिकारियों से मिलकर पूरा कर लिया है. साथ ही कहा है कि इनमें से 30 लोग पहले ही सुरक्षित रूप से भारत लौट गये हैं या रास्ते में हैं. इसमें कहा गया है कि बचे 17 अन्य लोगों की यात्रा की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. ऐसे में जल्द ही वह सभी भी स्वदेश लौटेंगे.
भारतीयों की ‘सुरक्षा’ दूतावास की सबसे पहली प्राथमिकता- प्रशांत अग्रवाल
लाओस में भारत के राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि भारतीयों की ‘सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना’ दूतावास की सबसे पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा भारतीय दूतावास ने शनिवार (31 अगस्त) को जारी बयान में लाओस सरकार से साइबर स्कैम केंद्रों के संचालन में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
जयशंकर ने लाओस के PM से भारतीय नागरिकों की तस्करी का उठाया था मुद्दा
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने दक्षिण पूर्व एशियाई देश की अपनी यात्रा के दौरान लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोने के साथ भारतीय नागरिकों की तस्करी के मुद्दे पर चर्चा की थी. जिसके बादलाओस में भारतीय दूतावास ने पिछले महीने 13 भारतीयों को बचाकर स्वदेश भेजा था.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की ‘रोटी-सब्जी’ पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ
Published at : 31 Aug 2024 08:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भारत की रुबीना फ्रांसिस का कमाल, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘NCR को बचा लो…’ BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम योगी से लगाई गुहार
मुफ्त की रेवड़ी पड़ी महंगी! चुनावों से पहले इस राज्य में दिखा असर, समझें- कैसे प्रदेशों को कर रही कंगाल
अगर एक महीने तक पिज्जा नहीं खाएंगे तो शरीर पर क्या असर होगा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक