होमन्यूज़इंडियाइस चुनावी राज्य में मुंह की खाएगी BJP? चौंका रहे ताजा सर्वे, जानें- किस दल का पलड़ा कितना भारी
Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. राजनीतिक दलों की बयानबाजी के बीच दो सर्वे ऐसे आए हैं जो बेहद ही चौंकाने वाले हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Aug 2024 11:27 PM (IST)
सीएम काउंसिल की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए माहौल बनना भी शुरू हो चुका है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों की तीखी बयानबाजी भी जारी है तो दिग्गज नेताओं की एक-दूसरे से मुलाकातें भी हो रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर दो सर्वे सामने आई हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं.
पहला सर्वे जनसत्ता की वेबसाइट पर छपा है, जिसमें दावा किया गया है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को लेकर एक अंदरूनी सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी को 55 से 65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं जिसमें से सिर्फ 55 से 65 सीटें ही बीजेपी जीत सकती है. इससे पहले 2019 में भगवा पार्टी ने 105 और 2014 में 122 सीटें जीती थीं. इन नंबर्स को देखें तो बीजेपी के लिए ये सर्वे चिंता का विषय है.
सर्वे ने बीजेपी के माथे पर खींची चिंता की लकीरें
इस सर्वे को लेकर बीजेपी खासी चिंतित नजर आ रही है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बीजेपी के सहयोग से सरकार में फिर से लौटने का पूरा भरोसा है. इसी सर्वे में महाविकास अघाड़ी को अच्छी खासी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
दूसरे सर्वे में भी मिल रही कड़ी टक्कर
इसके अलावा दूसरा सर्वे नवभारत टाइम्स ने पब्लिश किया है. इस सर्वे को राजनीतिक विश्लेषक दयानंद नेने ने नवभारत टाइम्स के लिए किया है. हालांकि इसे मुंबई की 36 सीटों पर किया गया है. जिसमें अगस्त के महीने में एमवीए को 17 सीटें और महायुति को 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, जून के महीने में एमवीए को 18 और महायुति को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
2019 में इन सीटों पर क्या था नतीजा?
इन सीटों पर 2019 में महायुति ने 19, बीजेपी ने 11, कांग्रेस ने 4, एनसीपी ने 1 और सपा ने एक सीट जीती थी. इन सर्वे के अनुमानों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस बार विपक्षी गठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की धमाकेदार जीत होगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से दिल्ली क्या करने आ रहे CM एकनाथ शिंदे? चुनाव से पहले बढ़ा दी सियासी हलचल
Published at : 04 Aug 2024 11:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल: केंद्र ने दिए 4 बड़े बदलाव के संकेत, बोला AIMPLB- नहीं करेंगे बर्दाश्त
टीम इंडिया को हॉकी और बैडमिंटन में मिल सकता है मेडल, कुछ ऐसा रहा पेरिस ओलंपिक्स का 9वां दिन
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फरार 3 गुर्गों के मामले में बिहार पुलिस का बड़ा कदम, लेगी इंटरपोल की मदद
अगर भिड़ गए इजरायल और ईरान तो युद्ध में कौन किसका देगा साथ? जान लें, समूची दुनिया पर कैसे पड़ेगा प्रभाव
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार