हिंदी न्यूज़बिजनेसइन शहरों में धड़ाधड़ खुल रहे हैं ऑफिस, कमर्शियल स्पेस वाले काट रहे हैं चांदी, क्या है दिल्ली-एनसीआर का हाल
इन शहरों में धड़ाधड़ खुल रहे हैं ऑफिस, कमर्शियल स्पेस वाले काट रहे हैं चांदी, क्या है दिल्ली-एनसीआर का हाल
Office Space Demand: बदलते वक्त के साथ ऑफिस स्पेस की डिमांड इस तेजी से बढ़ रही है कि अब कई बड़े शहरों में ज्यादा से ज्यादा ऑफिस स्पेस लीज पर दिए जाने लगे हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Arijita Sen | Updated at : 30 Dec 2024 09:18 PM (IST)
ऑफिस स्पेस सेक्टर में बूम
Source : freepik
Office Space Demand: समय के साथ-साथ ऑफिस स्पेस की डिमांड भी खूब बढ़ रही है. आलम यह है कि लीज पर ज्यादा से ज्यादा ऑफिस दिए जाने लगे हैं. एक तरफ साल 2024 में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में कमी आई है, वहीं ऑफिस स्पेस की डिमांड ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. रियल एस्टेट सलाहकार फर्म सैविल्स इंडिया की एक डेटा में खुलासा हुआ है कि देश के छह बड़े शहरों में लगभग 75.2 मिलियन स्क्वॉयर फीट (Million Square Foot) ऑफिस स्पेस लीज पर दिए गए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी अधिक है. साल 2023 में लगभग 62.3 स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस लीज पर दिए गए थे.
बेंगलुरू में ऑफिस स्पेस की सबसे अधिक डिमांड
इस मामले में टेक सिटी बेंगलुरू सबसे आगे है. यहां 22.9 मिलियन स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस लीज पर दिए गए, जबकि पिछले साल यह 15.6 msf था. यानी कि इसमें 47 फीसदी तक की बढ़त आई है. 13.1 msf के साथ हैदराबाद दूसरे नंबर पर है. यहां पिछले साल का आंकड़ा 8.6 msf था. ऑफिस स्पेस लीज पर देने के मामले में यहां पिछले साल के मुकाबले 52 फीसदी का इजाफा हुआ है. मुंबई में यही आंकड़ा 21 फीसदी बढ़कर 12.2 msf हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में आई गिरावट
दिल्ली-एनसीआर कभी लीज पर ऑफिस दिए जाने के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट हुआ करता था, लेकिन इसमें गिरावट दर्ज की गई है. 10 फीसदी की गिरावट के साथ यह चौथे स्थान पर है. यहां 2024 में 11.3 msf ऑफिस स्पेस लीज पर दिए गए. जबकि 20 फीसदी गिरावट के साथ पुणे में इस साल 8.5 msf और चेन्नई में 14 फीसदी गिरावट के साथ 8.3 msf ऑफिस स्पेस लीज पर दिए गए. यह लिस्ट में छठे नंबर पर है.
देश में इंडस्ट्रीज का हो रहा विकास
सविल्स इंडिया के एमडी ने बिजनेस टुडे से इस बारे में बात करते हुए कहा, भारत में ऑफिस मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ा है. 2024 में 75.2 स्क्वॉयर फीट के आंकड़े के साथ इसने नई ऊंचाइयों को छुआ है. ऑफिस स्पेस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई सबसे आगे हैं. इसे हम इस पॉजिटिव नजरिए से देख सकते हैं कि देश में उद्योगों का निरंतर विकास हो रहा है और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Holidays 2025: आ गई साल 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और बैंक
Published at : 30 Dec 2024 09:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जर्मनी के चुनाव में टांग अड़ा रहे एलन मस्क? विपक्षी पार्टी का किया समर्थन तो भड़क गई सरकार
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जमानत तक, 2024 में अदालतों के इन फैसलों की रही चर्चा
‘गिल को ड्रॉप नहीं किया, हमने केवल…’, राहुल का बैटिंग ऑर्डर क्यों बदला? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
खुद के बेटे से नफरत करता था ये एक्टर, एक दिन में पी जाता था 60 सिगरेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक