इन्होंने मेरे गृह मंत्री को भी जेल में डाल दिया था… PM मोदी ने याद किया वो पल और पूछा- फिर वो क्यों हार गए?
/
/
/
इन्होंने मेरे गृह मंत्री को भी जेल में डाल दिया था… PM मोदी ने याद किया वो पल और पूछा- फिर वो क्यों हार गए?
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क-18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी से एक्सक्लूजिव बातचीत के दौरान ईवीएम, ईडी और सीबीआई पर सवाल उठा रहे विपक्ष की जमकर क्लास लगाई. पीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि साल 2014 से पहले तो ईडी और सीबीआई कांग्रेस के हाथों के कठपुतली थी. तब कैसे वो चुनाव हार गए. पीएम ने कहा कि इतने बड़े देश में एक नगर निगम का चुनाव फिक्स नहीं किया जा सकता है. विपक्ष दुनिया को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहा है.
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि विपक्षी दल, राहुल गांधी, कांग्रेस और अन्य, सभी कहते हैं कि मोदी जी मैच फिक्सिंग कर रहे हैं. इस चुनाव पर उन्होंने कहा है कि ईडी, सीबीआई और ईवीएम के बिना आप चुनाव नहीं जीत सकते. आप क्या कहेंगे? पीएम ने कहा ईवीएम के दावे का जवाब देश की सर्वोच्च अदालत (सुप्रीम कोर्ट) ने दिया है. 2014 में उनके पास ईडी और सीबीआई थी, फिर वे क्यों हारे? उन्होंने मेरे गृह मंत्री (तब गुजरात सरकार में गृह मंत्री अमित शाह) को भी जेल में डाल दिया, फिर वे क्यों हारे?
यह भी पढ़ें:- फोन लेकर आना… अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, तेलंगाना CM को भेजा समन
दुनिया को बेवकूफ बना रहे…
पीएम ने कहा कि अगर ED-CBI से चुनाव जीते जा सकते तो ED-CBI का काम सालों से कांग्रेस कर रही है, तो जीत जाते. आप इतने बड़े देश का चुनाव फिक्स नहीं कर सकते, यहां तक कि एक नगर पालिका का चुनाव भी आप फिक्स नहीं कर सकते हैं. क्या यह फिक्सिंग संभव है? वे सिर्फ दुनिया को बेवकूफ बना रहे हैं. दुख की बात यह है कि मीडिया उन लोगों से पूछने के बजाय हमसे पूछता है. पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से INDI Alliance के लोग इतने निराश हो गए हैं कि बहाने ढूंढ रहे हैं क्योंकि हार के बाद भी आपको जनता के सामने जाना है. इसलिए मुझे लगता है कि शायद वो पहले से ही ये सब बहाने ढूंढ रहे होंगे. यह शायद उनका आंतरिक अभ्यास है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 17:22 IST