नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्टफोन टाइटन गोल्ड और ओब्सीडियन ब्लैक में लॉन्च होगा
टेक कंपनी इन्फिनिक्स अगले हफ्ते यानी 21 जून को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 40 5G लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कंपनी दे रही है।
वहीं, इन्फिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए 45W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ इसके स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत ₹19,999 हो सकती है।
इन्फिनिक्स नोट 40: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: इन्फिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स और 1080×2436 रैजोल्यूशन है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP+2MP+2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
- बैटरी : इन्फिनिक्स नोट 40 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 45W वायर्ड और 20W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट मिलेगा।
- OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
- रैम और स्टोरेज: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज का भी ऑप्शन कंपनी दे सकती है।