इटावा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर एंटीलार्वा गतिविधियां की गई।
.
बीसीएमओ डॉ. जयकिशन मीणा ने बताया कि क्षेत्र में एएनएम व आशाओं ने एंटीलार्वा गतिविधियां, सर्वे और अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमें सर्वे, सोर्स रिडक्शन, लार्वा प्रदर्शन के साथ ही आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक कर रही है। इसके साथ ही बुखार के रोगियों की स्लाइडें ली जा रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क कर परामर्श लेना चाहिए।