इटारसी प्रदेश का सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन हो जाएगा। यहां अभी 7 प्लेटफॉर्म हैं। अमृत योजना के तहत एक्सटेंशन के बाद 9 हो जाएंगे। इतने प्लेटफाॅर्म प्रदेश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। इतना ही नहीं, रेलवे ने स्टेशन के सामने जीआरपी थ
.
मालूम हो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 385 ट्रेनें इटारसी स्टेशन से गुजरती हैं। सबसे ज्यादा 25 हजार यात्री रोजाना की आवाजाही भी इसी स्टेशन से होती है। अमृत योजना के तहत 32 करोड़ से फिलहाल रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन चल रहा है। स्टेशन के एक्सटेंशन का काम इसी के तहत होगा। कमर्शियल बिल्डिंग का काम आगामी चरणों में होगा।
नया माल गोदाम बनने के बाद नए ऑफिस भवन बनेंगे
दो नए प्लेटफॉर्म बनने से वर्तमान स्टेशन ऑफिस शिफ्ट होंगे। जहां ऑफिस बनने हैं, वहां अभी माल गोदाम है। नए माल गोदाम के लिए टेंडर हो चुके हैं। नए माल गोदाम का निर्माण होने के बाद ही नए स्टेशन के ऑफिस बनने शुरू होंगे।
सड़क पर बना धर्मस्थल शिफ्ट करने की भी योजना
इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर धर्मस्थल बना है। यार्ड रोड बंद करने पर स्टेशन के सामने ट्रेफिक बढ़ेगा। ऐसे में धर्मस्थल को शिफ्ट करने की योजना रेलवे बना रहा है। इसके लिए प्रारंभिक दौर की बैठकें भी धार्मिक संगठनों से हो चुकी हैं।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बिल्डिंग कमलापति स्टेशन की तरह पीपीपी मोड पर बनेंगे या रेलवे खुद बनाएगा। इसी जमीन पर भविष्य में होने एक्सपांसन के मद्देनजर जमीन रखी गई है।