श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर “शुद्ध लेखन और शुद्ध वाचन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध लेखिका ज्योति जैन ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
.
जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि शुद्ध लेखन और वाचन से न केवल भाषा कौशल में सुधार होता है, बल्कि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और संचार कौशल भी बढ़ता है।
आयोजन की संयोजक डॉ. एकता गायकवाड़ और डॉ. रश्मि भगत थीं। संस्थान की कार्यवाहक निदेशक डॉ. क्षमा पैठणकर ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को अपनी भाषा और संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के शुद्ध प्रयोग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समता जैन ने किया
अतिथि को मोमेंटो भेंट करती पदाधिकारी