इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में आईडीसीए के तत्वावधान में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व. सुरेशचंद्र लुणावत स्मृति अंडर-17 और इंदौर कोल्ट्स द्वारा आयोजित 22वीं स्व.परमदीप पठानिया स्मृति अंडर-14 ‘ए’ ग्रेड की एक दिवसीय लीग-कम नॉक आउट स्पर्धा का आयोजन 6 मई से किया जा रहा है। आईडीसीए सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि दोनों स्पर्धाओं में ए-ग्रेड की 17 टीमों को प्रवेश दिया गया है। स्पर्धाओं में टीमों को 4 समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक समूह में 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल से स्पर्धाएं नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। विजेता, उपविजेता सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व बल्लेबाज एवं मैन ऑफ द सीरीज को पुरस्कृत किया जाएगा।