इंदौर में शुक्रवार को कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल और शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर परिसर में 8 करोड़ रुपए का ‘लोकधन’ खर्च कर बनवाए गए गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टलों को लेकर शिकायत की है।
.
हॉस्टलों के घटिया निर्माण की शिकायत कांग्रेस ने कलेक्टर से की है।स
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने बताया- हमने कलेक्टर से मांग की है कि शहर के पार्क रोड स्थित उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर परिसर में ब्वॉयज और गर्ल्स होस्टल का निर्माण शिक्षा विभाग ने कराया है। निर्माण एजेंसी पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्प्लीमेन्टेशन यूनिट) ने यह निर्माण किया है। दोनों होस्टल के निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपए ‘लोकधन’ खर्च किया गया है। निर्माण के समय से ही इनकी दीवारों में गहरी दरारें उभर आई हैं। दोनों हॉस्टलों के अंदर भी निर्माण उखड़ गया है। पीआईयू ने दोनों ही होस्टल करीब एक वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग को हैंड ओवर किए हैं।
दीवारों सहित अन्य निर्माण में दरारें दिखने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर और उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर के प्राचार्य ने हॉस्टलों का हैंड ओवर लिया। किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। दोनों हॉस्टलों में 100-100 सीट हैं। इनमें करीब 120 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं। घटिया निर्माण से इनकी जान को खतरा हो सकता है। कलेक्टर से जिले के अन्य कई हॉस्टलों की भी मरम्मत करवाने की मांग की है।
कांग्रेस का आरोप है कि हॉस्टल निर्माण में शिक्षा विभाग-पीयूआई के अधिकारियों की मिलीभगत है।
कांग्रेस का आरोप- शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत
कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि दोनों हॉस्टलों के निर्माण में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की आशंका है। इसके कारण ही घटिया निर्माण होने के बाद भी न तो पीआईयू के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई की और न ही जिला शिक्षा अधिकारी सहित निर्माण कार्य देख रहे जिम्मेदार अधिकारी नरेंद्र जैन ने ही इसे लेकर कोई शिकायत की है। इस कारण पीआईयू और जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ संपूर्ण जांच कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शहर कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने को बाध्य होगी।