इंदौर में देवी अहिल्या विवि के प्रो. विजय बाबू गुप्ता की शनिवार को मौत हो गई। उन्हें स्वाइल फ्लू डिटेक्ट हुआ था और इलाज चल रहा था। वे एक हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे। इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल की यह पहली मौत है।
.
प्रो. गुप्ता स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष थे। पुनर्मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी रहते हुए उन्होंने छात्रों को होने वाली समस्याओं को लेकर भी कई काम किए थे। उनकी शवयात्रा कल 8 सितम्बर को दोपहर 1 बजे उनके निज निवास P-4, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय टीचर्स क्वार्टर, खंडवा रोड, इन्दौर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी।