पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा आयोजित अ.भा. कवि सम्मेलन शहर के काव्य रसिकों की रुचि के चलते वर्षा पर भारी पड़ा। आयोजक संस्था अग्रसेन यूथ क्लब ने ऐन वक्त पर कवि सम्मेलन का स्थल अग्रसेन चौराहे से बदल
.
कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंघल, अतुल अग्रवाल, संजय बांकड़ा एवं संदीप गोयल ने बताया कि कवि सम्मेलन का संचालन शहर के लोकप्रिय कवि पं. सत्यनारायण सत्तन ने किया। लंबे अरसे बाद हुए इस आयोजन में शशिकांत यादव, प्रताप फौजदार, मुन्ना बेट्री, दिनेश देसी घी, मोनिका दुबे एवं अना दहलवी आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। देर रात तक कवियों ने शहर के काव्य रसिक श्रोताओं को अपनी इंद्रधनुषी रचनाओं से बांधे रखा।
कवि सम्मेलन में उपस्थित नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं क्षेत्र के पार्षद मृदुल अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर इस दावत का शुभारंभ किया। क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष रजत गर्ग एवं सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल एवं संतोष गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत गोविंद सिंघल, अतुल गर्ग, संदीप गोयल आटो, राहुल गोयल बंटी एवं क्लब के अध्यक्ष रजत गर्ग और सचिव प्रतीक गुप्ता ने किया।